- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- We do not care about Shiv Senas allegations - Chief Minister
दैनिक भास्कर हिंदी: सीएम बोले- शिवसेना के आरोपों पर नहीं देते तवज्जो, इंतजार कीजिए देंगे जवाब, पाटील को मानहानि का नोटिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा राफेल रक्षा सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चौंकीदार चोर है कहकर निशाना साधने वाले बयान पर करारा जवाब दिया है। सोमवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि हम शिवसेना के आरोपों को तवज्जो नहीं देते हैं, लेकिन शिवसेना ने प्रधानमंत्री के बारे में जो बोला है उसका उत्तर वक्त आने पर देंगे, थोड़ा इंतजार कीजिए। हर चीजों का सही समय आता है वो समय आएगा उस समय मैं सही जवाब दूंगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देशवासी अच्छी तरह से जानते हैं। भारत के इतिहास में मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनको न घर की चिंता है न अपने परिवार की फिक्र है। उन्हें न कोई संपत्ति कमानी है और न ही उनके पास जमीन जायदाद है। मोदी अपने जीवन का एक-एक क्षण देश को दे रहे हैं। उनके बारे में गलत कहने वालों से मैं इतना कहूंगा कि यदि सूरज की ओर कोई थूकेगा तो थूक उस पर ही गिरता है। सूरज पर नहीं जाता। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से राफेल रक्षा सौदे मामले में सभी चीजों का जवाब आ गया है। इसके बावजूद कोई सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नहीं मानता है तो उसे नेता कहलाने का हक नहीं है। इससे पहले उद्धव ने 24 दिसंबर को पंढरपुर की सभा में राफेल सौदे के संबंध में मोदी पर चौकीदार चोर कहकर निशाना साधा था।
अहमदनगर मनपा में शिवसेना को बिना शर्त समर्थन की तैयारी थी
अहमदनगर महानगर पालिका में महापौर पद के चुनाव में भाजपा के राष्ट्रवादी कांग्रेस से समर्थन लेने के फैसले पर उठे सवाल को लेकर मुख्यमंत्री ने जवाब दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अहमदनगर मनपा में महापौर पद के चुनाव में भाजपा शिवसेना को बिना शर्त समर्थन के लिए अंतिम क्षण तक तैयार थी, लेकिन शिवसेना की तरफ से समर्थन की मांग को लेकर कोई प्रस्ताव ही नहीं आया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने भाजपा के नेताओं से कहा था कि यदि शिवसेना से समर्थन की मांग का प्रस्ताव आता है तो पार्टी को समर्थन दीजिए। यदि शिवसेना से कोई मांग नहीं आती है तो आप अपने स्तर पर फैसला करिए। इसके बाद भाजपा ने महापौर पद का चुनाव लड़ने का फैसला किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महापौर पद के चुनाव में भाजपा ने राष्ट्रवादी कांग्रेस को समर्थन नहीं दिया है, बल्कि चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस ने भाजपा को समर्थन दिया। इसलिए इस संबंध में राष्ट्रवादी कांग्रेस से ही सवाल किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के तीन दिन पहले तक शिवसेना की तरफ से कोई बोलने के लिए तैयार नहीं था। उलटे शिवसेना के स्थानीय नेताओं ने भाजपा के मंत्री गिरीश महाजन से कहा कि आप ही शिवसेना के मंत्री रामदास कदम से बात करिए। लेकिन शिवसेना ने कोई पहल ही नहीं की।
आगामी चुनावों में नहीं दिखेगा अहमदनगर पैर्टन
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी चुनावों में अहमदनगर मनपा की तरह नया राजनीतिक समीकरण नहीं दिखेगा। भाजपा आगामी चुनाव कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस के विरोध में लड़ेगी। आगामी चुनाव शिवसेना के साथ लड़ने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम गठबंधन करके ही चुनाव लड़ना चाहते हैं। हमको तो शिवसेना से अलग नहीं होना है।
गडकरी और पार्टी नेतृत्व के बीच दूरियां पैदा मत करिए
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के हाल के बायनों को लेकर बचाव किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गडकरी ने स्पष्ट रूप से अपनी बातें रखी हैं। कृपया करके गडकरी को बदनाम करना छोड़ दीजिए। गडकरी एक कार्यक्रम में बैंकों के डूबने के परिपेक्ष्य में बोल रहे थे, लेकिन मीडिया का एक तबका जानबूझकर गडकरी को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। गडकरी और हमारे नेतृत्व के बीच दूरियां फैलाने का काम कर रहा है, लेकिन हमारा नेतृत्व समझदार है। उनको भी पता है कि हमारे नेता क्या बोलते हैं। गडकरी एक मंझे हुए नेता हैं वे इस प्रकार से बात नहीं करते। इससे पहले किसान नेता और वसंतराव नाईक स्वावलंबन मिशन के अध्यक्ष किशोर तिवारी ने संघ को पत्र लिखकर गडकरी को कमान सौंपने की मांग की थी। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी में शीर्ष नेतृत्व को बदलने की कोई मांग नहीं है। तिवारी भाजपा के नेता नहीं हैं उन्होंने पार्टी की कभी सदस्यता स्वीकार नहीं की है। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का मोदी पर विश्वास है। मोदी पर गडकरी का भी विश्वास है।
विपक्ष के नेता विखे पाटील को भेजा मानहानि का नोटिस
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटील को मुंबई के विकास प्रारूप (डीपी) में एक लाख करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाने के मामले मानहानि का नोटिस भेजा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने आज ही विखे पाटील को नोटिस भेजा है। जिसमें मैंने उनसे कहा है कि आपने मुंबई डीपी के संबंध में मुझपर जो आरोप लगाए हैं उसके लिए माफी मांगिए नहीं तो मैं आपके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विखे पाटील यदि मुंबई की डीपी को कैसे बनाया जाता है यह बात समझ लिए होते तो वे मुझ पर आरोप ही नहीं लगाते। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई डीपी में सरकार ने केवल 14 बदलावा जनता से मंगाए गए सुझाव और आपत्तियों के आधार पर किए हैं। इस पर अभी अंतिम फैसला होना बाकी है।
भोपाल: आईसेक्ट द्वारा डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट द्वारा लर्निंग एंड डेवलपमेंट की पहल के तहत बिलासपुर छत्तीसगढ़ स्थित डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में "टीम बिल्डिंग, टाइम मैनेजमेंट और सॉफ्ट स्किल्स" विषय एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। आईसेक्ट भोपाल की कॉर्पोरेट एचआर टीम इस अवसर पर बिलासपुर में उपस्थित रही और श्रीमती पुष्पा कश्यप की अध्यक्षता में टीम एचआर, बिलासपुर ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस इंटरैक्टिव सत्र में 80 से अधिक फैकल्टी सदस्यों ने अपनी पूरी भागीदारी के साथ भाग लिया। विशेषज्ञ प्रख्यात वक्ता श्रीमती गीतिका जोशी जो प्रबंधन और सॉफ्ट स्किल्स में एक कॉर्पोरेट ट्रेनर हैं, ने बात करते हुए टाइम मैनेजमेंट के कई टिप्स दिए और कार्यस्थल पर प्रोडक्टिव होने के तरीके बताए। श्री गौरव शुक्ला, डॉ. सीवीआरयू के रजिस्ट्रार और प्रो-वाइस चांसलर श्रीमती जयती मित्रा ने इस तरह के प्रशिक्षण के माध्यम से कर्मचारियों को अपस्किल करने में एलएंडडी/कॉर्पोरेट एचआर टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कुछ अंतराल पर अपने तकनीकी और गैर-तकनीकी कर्मचारियों के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा। सीवीआरयू बिलासपुर के चांसलर श्री संतोष चौबे, आईसेक्ट के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी और आईसेक्ट विश्वविद्यालय समूह की निदेशक श्रीमती अदिति चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की सफलता पर टीम सीवीआरयू और कॉर्पोरेट एचआर/एल एंड डी को बधाई दी।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मोदी के खिलाफ उद्धव के बयान पर बोले फडनवीस- सही वक्त पर ही देंगे जवाब
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम से शिकायत के बाद दिलीप कुमार के प्रॉपर्टी विवाद पर बात करेंगे फडणवीस
दैनिक भास्कर हिंदी: गोसीखुर्द प्रोजेक्ट के लिए 311 गांवों का फिर से होगा सर्वेक्षण
दैनिक भास्कर हिंदी: ‘शिवसेना के साथ मिलकर कांग्रेस-राकांपा को हराएंगे’: CM फडणवीस
दैनिक भास्कर हिंदी: सीएम फडणवीस की दो टूक- राफेल को लेकर देश से माफी मांगे राहुल गांधी