फुटपाथ पर लगी दुकान में मिला हथियारों का जखीरा, पुलिस ने मारा छापा-15 तलवारे, 7 गुप्तियां और 7 चाकू जब्त

Weapons found in a shop on the pavement
फुटपाथ पर लगी दुकान में मिला हथियारों का जखीरा, पुलिस ने मारा छापा-15 तलवारे, 7 गुप्तियां और 7 चाकू जब्त
गोंदिया फुटपाथ पर लगी दुकान में मिला हथियारों का जखीरा, पुलिस ने मारा छापा-15 तलवारे, 7 गुप्तियां और 7 चाकू जब्त

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. स्थानीय अपराध शाखा पुलिस दल को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने फुटपाथ पर लगी एक दुकान में छापा मारकर यहां टेबल के नीचे से सफेद रंग की प्लास्टिक के बोरे में रखी गई 15 तलवारे, 7 गुप्तियां एवं 7 चाकू जैसे घातक हथियार का जखीरा बरामद किया है। इस मामले में रामनगर पुलिस ने आरोपी चमकौरसिंह स्वर्णसिंह सिंह (54), कलेजन जिला तरणतारण पंजाब राज्य निवासी के खिलाफ भारतीय हथियार कानून की धारा 4, 25 एवं मुंबई पुलिस कानून की धारा 135 एवं धारा 37(1)(3) के तहत मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई 14 नवंबर को शाम को शहर के निर्मल स्कूल के पास रेलटोली में की गई। इस संबंध मंे पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले द्वारा जिले में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाने के बाद 14 नवंबर की शाम में स्थानीय अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक विजय शिंदे, पुलिस हवलदार राजू मिश्रा एवं टीम के अन्य सदस्यों ने अवैध हथियार रखने वालों की खोजबीन शुरू की। दौरान हवलदार राजू मिश्रा को निर्मल स्कूल के पास रेलटोली में एक व्यक्ति गैरकानूनी तरीके से अवैध हथियार अपने पास रखकर उन्हें बेचने की गोपनीय जानकारी मिली थी। जानकारी के आधार पर एलसीबी की टीम ने आरोपी चमकौरसिंह स्वर्णसिंह सिंह के फुटपाथ पर लगाए दुकान में छापा मारकर कर टेबल के नीचे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में रखी गई 15 तलवारे, 7 गुप्तियां एवं 7 चाकू जैसे हथियार बरामद किए। पूछताछ में पता चला कि आरोपी के पास हथियार रखने संबंधी कानूनी अनुमति पत्र नहीं होने एवं जिलाधिकारी द्वारा जारी अधिसूचना का उल्लंघन करने के चलते रामनगर थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उक्त कार्रवाई पुलिस निरीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर के निर्देश पर स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक बबन आव्हाड़ के मार्गदर्शन में पुलिस हवलदार राजेंद्र मिश्रा, महेश मेहर, देशमुख, चित्तरंजन कोडापे आदि ने की है।

Created On :   16 Nov 2022 7:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story