झोपड़ी में छिपाकर रखा था हथियारों का जखीरा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोतवाली थानांतर्गत एक झोपड़ी में रखे एक दर्जन तलवार, चाकू एवं बका को पुलिस ने जब्त कर आरोपी को भी पकड़ा है। इसके बाद इन हथियारों के संबंध में आरोपी से आगे की पूछताछ भी शुरू कर दी गई है। इस संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को क्राइम ब्रांच तक सूचना मिलने पर जब थाना पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम नट बाबा की गली में पहुँची तब यहाँ रहने वाला 60 वर्षीय अशोक विश्वकर्मा अपने घर के बाजू में झोपड़ी बनाकर उसमें तलवार एवं चाकू सहित कुछ अन्य हथियारों को भी बेचने के लिए बैठा था। इस दौरान जब पुलिस ने उक्त झोपड़ी की तलाशी ली तो यहाँ 5 तलवार, 5 चाकू एवं 1 बकानुमा चाकू सहित कुछ अन्य हथियार भी रखे हुये मिले। इसके बाद इस जखीरे को जब्त कर आरोपी अशोक को अभिरक्षा में लेकर उससे आगे की पूछताछ शुरू कर दी गई है।
Created On :   24 July 2021 6:14 PM IST