नागपुर में सुबह हल्की बूंदा-बांदी के अलावा पांच जिलों में होती रही थम-थमकर बारिश

Weather : Apart from low rain in Nagpur at morning, it rained intermittently in five districts of Vidarbha
नागपुर में सुबह हल्की बूंदा-बांदी के अलावा पांच जिलों में होती रही थम-थमकर बारिश
नागपुर में सुबह हल्की बूंदा-बांदी के अलावा पांच जिलों में होती रही थम-थमकर बारिश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बुधवार को संतरा नगरी में दोपहर के वक्त हल्की बूंदा-बांदी हुई। सुबह से ही आसमान में बदली छायी थी। तड़के बारिश होती रही। इसके बाद मौसम में ठंडक महसूस हुई।

विदर्भ का मौसम

बुधवार को चंद्रपुर और गड़चिरोली जिले को छोड़ अमरावती, वर्धा, यवतमाल, गोंदिया और भंडारा जिले में दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही। अमरावती, वर्धा तथा यवतमाल जिले में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं रिमझिम वर्षा हुई जबकि गोंदिया जिले की सभी तहसीलों में झमाझम बारिश हुई। भंडारा जिले की भी कुछ तहसीलों में दिन में पानी बरसता रहा। रात में जिले में रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। चंद्रपुर तथा गड़चिरोली जिले में बादल तो छाए रहे लेकिन देर शाम तक वर्षा नहीं हुई।


 

Created On :   23 Jun 2021 10:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story