मौसम ने बदली करवट, आंधी-तूफान में दीवार ढहने से दो बच्चे घायल
डिजिटल डेस्क, मंगरुलपीर. सोमवार शाम को मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज़ आंधी-तुफान के साथ अनेक स्थानों पर बारिश भी हुई । इस बारिश ने जहां गर्मी और उमस से लोगों को राहत देने का काम किया तो वहीं आंधी-तुफान में शहर के हाफिज़पुरा निवासी शेख मोइन शेख छोटू के घर की दीवार अ. शहादत जागीरदार की छत पर गिरने से घर में साे रहे 6 लोगों मे से 2 बच्चे मामूली रुप से घायल हो गए । शेख मोईन और अ. शहादत जागीरदार मेहनत-मज़दूरी करते है और आंधी-तुफान में उनके घरों को नुकसान हुआ है । घायल दोनों बच्चों को चिकित्सालय में भर्ती किया गया । उधर आंधी-तुफान के कारण कुछ इलाकों में पेड़ धराशाई हो गए तो विद्युत पोल के तार टूटने से विद्युत आपूर्ति काफी देर तक ठप रही । पूर्व पार्षद मो. अफसर ने प्रभावितों को मुआवज़ा देने की मांग की है । मौसम विभाग के अनुसार मौसम में बदलाव का यह सिलसिला फिलहाल इसी प्रकार जारी रहेंगा । मौसम का मिज़ाज बदलने से तापमान में भी कुछ हद तक गिरावट हुई है ।
Created On :   9 March 2023 5:22 PM IST