- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 42 पर पहुंचा पारा, धूप ने हालत की...
42 पर पहुंचा पारा, धूप ने हालत की बेहाल, अगले 3 दिन में राहत की उम्मीद
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बुधवार को शहर भले ही पारा 42 डिग्री सेल्सियस पर जाकर टिक गया है जिससे तपन झेलनी पड़ रही है। सूर्यदेव लगातार अपना प्रकोप दिखा रहे है। हालांकि 7 और 9 व 10 मई को तेज हवाएं और गरज चमक से राहत मिलने की संभावना है। इसका असर नागपुर जिले के अलावा विदर्भ पर भी देखने को मिल सकता है। बुधवार को भी सूर्यदेव ने अपना असर दिखाने में लगे हुए थे। जिसकी वजह से दोपहर में लोग निकलने से बच रहे है। हालांकि शहर में जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकान खुली हुई हैं जिससे लोग भीड़ से बचने के लिए दिन में जाना चाहते है लेकिन धूप हालत खराब कर देती है।
बुधवार को अधिकतम पारा 0.2 डिग्री सेल्सियस कम होने की वजह से 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत तापमान से 0.1 डिग्री सेल्सियस कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान में 0.8 डिग्री सेल्सियस कमी होने की वजह से न्यूनतम तापमान 25.6 दर्ज किया गया जो औसत तापमान से 1.7 डिग्री सेल्सियस कम है। मंगलवार के बाद बुधवार को भले ही शहर में गर्मी ने हालात खराब की लेकिन 7, 9 और 10 मई को जिले में एक-दो जगह गरज-चमक के साथ तेज हवा चलने का अनुमान जताया गया है जबकि विदर्भ के भंडारा, गोंदिया, गड़चिरोली, वर्धा और चंद्रपुर में गरज-चमक के साथ तेज हवा चलने का अनुमान है जिससे राहत मिल सकती है।
Created On :   6 May 2020 10:38 PM IST