झूम के बरसे बदरा, तर-बतर हुई संतरानगरी

Weather Report : Raining starts from Sunday after monsoon knocking the door
झूम के बरसे बदरा, तर-बतर हुई संतरानगरी
झूम के बरसे बदरा, तर-बतर हुई संतरानगरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विदर्भ में दस्तक देने के बाद आसमान में बदरा छाए रहे। रविवार दोपहर तीन बजे के बाद गरज चमक के साथ जोरदार बारिश शुरु हो गई। इससे पहले सुबह तक बरखा रानी का कुछ पता नहीं था। शनिवार को दिनभर बादलों का जमावड़ा जरुर लगा रहा, बहुत मामूली बारिश भी हुई, जबकि शनिवार 13 मई को ही मानसून ने जिले में दस्तक दी। मानसून की लाइन जिले के बहुत सारे हिस्से को पार कर चुकी है, मानसून की दस्तक बारिश के रूप में रविवार दोपहर बाद दर्ज हुई। रविवार सुबह से ही एक तरफ सूर्यदेव अपने तेवर दिखा रहे थे, तो दूसरी ओर न्यूनतम पारे में भी मामूली बढ़त देखी गई थी। शनिवार-रविवार को बारिश भी अनुमान के हिसाब से नहीं हुई और रविवार को सुबह से ही धूप निकली आई। हालांकि कुछ समय के लिए बीच-बीच में बादल भी छा रहे, रविवार को 0.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

Created On :   14 Jun 2020 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story