जोरदार बारिश की संभावना
जिले में मानसून पहुंचने के बाद भी दिन में धूप निकल गई, लेकिन रविवार दोपहर बाद अच्छी बारिश हुई। वहीं सोमवार को कई जगह बारिश का अनुमान है, इसके अलावा मंगलवार और बुधवार को भी कुछ स्थानों पर बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। बारिश के बाद गर्मी से पूरी तरह से राहत मिलने वाली है और मौसम में निश्चित रूप से ठंडक घुलने वाली है। रविवार को भले ही दिन में मौसम बारिश के ज्यादा अनुकूल नहीं दिखा, लेकिन घटाएं जमकर बरसीं, इन दिनों ज्यादातर बारिश शाम या रात में हो रही है।
दोपहर का तापमान
शनिवार को अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस था जबकि न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस था। रविवार को न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़त होने की वजह से न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत तापमान से 0.9 डिग्री सेल्सियस कम है।