कपड़ों की गुणवत्ता से समझौता न करें बुनकर, गडकरी कहा - इस क्षेत्र में रोजगार की है अपार संभावनाएं

Weavers should not compromise on the quality of clothes - Gadkari
कपड़ों की गुणवत्ता से समझौता न करें बुनकर, गडकरी कहा - इस क्षेत्र में रोजगार की है अपार संभावनाएं
बात पते की कपड़ों की गुणवत्ता से समझौता न करें बुनकर, गडकरी कहा - इस क्षेत्र में रोजगार की है अपार संभावनाएं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि कपड़े के क्षेत्र में वही आगे बढ़ सकता है, जिसके कपड़े की गुणवत्ता बेहतर होगी। उन्होने बुनकरों से कहा कि वे कपड़े की गुणवत्ता पर कभी समझौता नहीं करें। पावरलूम को टक्कर देने के लिए कपड़े की गुणवत्ता बेहतर होना जरूरी है। गडकरी ने यह बात यहां बुनकर विकास व अनुसंधान संगठन के दो दिवसीय बुनकर विचार मंथन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

Yogi government should stop harassment of weavers who make Banaras name:  Priyanka Gandhi : Outlook Hindi

 

उन्होने बुनकर समाज से वादा किया कि इस क्षेत्र के प्रोत्साहन के लिए जो भी नीतियां बनाई जाएगी, उसमें बुनकर समाज के सुझाव को सरकार के सामने रखने में वे मदद करेंगे। उन्हें नसीहत भी दी कि वे केवल सरकार के भरोसे न रहें, बल्कि अपना रास्ता खुद बनाएं। इसके लिए वे आधुनिक संयंत्रों का इस्तेमाल करने से न चूके। गडकरी ने कहा कि इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। महात्मा गांधी और दीनदयाल उपाध्याय की बातों का उदाहरण देते हुए कहा कि दोनों यह चाहते थे कि ज्यादा-से-ज्यादा उत्पादन हो, लेकिन इस उत्पादन में ज्यादा-से-ज्यादा लोगों का सहभाग हो।

Weavers Find Hard To Earn Bread And Butter - कठिन होता बुनकरों का  जीविकोपार्जन | Patrika News

इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष विजय भारती ने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य अपनी चार मांगों की तरफ केन्द्र सरकार का ध्यान आकर्षित करना है। संगठन की मांग है कि हैंडलूम वस्त्र को जीएसटी से मुक्त रखा जाए, बुनकरों को सिंगल विंडो सिस्टम में लाया जाए, बुनकर विकास आयोग का गठन किया जाए और अलग बुनकर मंत्रालय का गठन हो। भारती ने कहा कि औद्योगिक विकास की लहर गांव में पहुंचने से बुनकरों को रोटी के लाले पड़ गए हैं। बुनकर समाज अपनपे मूल कार्य को छोड़ते जा रहे हैं और उद्योगों को बचाने के लिए बैंकों से सस्ते ब्याज दर पर कर्ज की सुविधा दी जानी चाहिए।  

Created On :   23 Nov 2021 8:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story