New Delhi News: केंद्र की नीतियों ने देश के युवाओं को हताशा की गर्त में धकेला - कांग्रेस

केंद्र की नीतियों ने देश के युवाओं को हताशा की गर्त में धकेला - कांग्रेस
  • सप्ताह में एक घंटे काम करने वाला भी कामकाजी माना जा सकता है-जयराम
  • देश के युवाओं को हताशा के गर्त में धकेला

New Delhi News. कांग्रेस ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। प्रमुख विपक्षी दल ने कहा है कि बेरोजगारी कम करने के लिए मोदी सरकार नया निंजा टेक्निक लेकर आई है। इसके तहत अगर आप हफ्ते में सिर्फ एक घंटा भी काम करते हैं, तो सरकार आपको कामकाजी मान सकती है।सांख्यिकी मंत्रालय ने अपनी एक रिपोर्ट इसी पैमाने पर तैयार की है। इससे समझा जा सकता है कि हालात कितने गंभीर हैं। महंगी होती शिक्षा, घटते रोजगार के अवसर। पिछले 11 सालों में मोदी सरकार की नीतियों ने देश के युवाओं को सिर्फ और सिर्फ हताशा के गर्त में धकेला है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक समाचार पत्र में छपी खबर को सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि मोदी सरकार के सांख्यिकी मंत्रालय ने अपनी हालिया सर्वेक्षण रिपोर्ट इसी पैमाने पर तैयार की है। सरकार के लिए सबसे शर्मनाक बात यह है कि बेरोजगारी की परिभाषा को इतना ढीला करने के बावजूद भी केवल 51.7 फीसदी लोगों को ही काम मिला। उन्होंने कहा कि इसी सरकारी सर्वे में यह भी सामने आया कि आर्थिक गतिविधियों में महिलाओं की भागीदारी बेहद कम है, शहरों में 70.5 प्रतिशत पुरुषों के मुकाबले सिर्फ 23 प्रतिशत महिलाएं ही किसी भी आर्थिक गतिविधि में शामिल पाई गईं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से अब आंकड़ों की कारीगरी करके इस विकराल होती समस्या को ढकने की कोशिश की जा रही है।

Created On :   7 July 2025 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story