भारत - नेपाल रक्षा सहयोग पर वेबिनार और एक्‍सपो आयोजित किया गया

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
भारत - नेपाल रक्षा सहयोग पर वेबिनार और एक्‍सपो आयोजित किया गया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय भारत - नेपाल रक्षा सहयोग पर वेबिनार और एक्‍सपो आयोजित किया गया भारत और नेपाल के बीच आज एक वेबिनार और एक्‍सपो आयोजित किया गया। इस वेबिनार का मूल विषय ‘नेपाल के साथ रक्षा क्षेत्र में तालमेल तथा सहयोग बढ़ाना’ था। सोसायटी फॉर इंडियन डिफेंस मैन्‍युफैक्‍चरर्स (एसआईडीएम) के माध्‍यम से रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्‍पादन विभाग के तहत इसे आयोजित किया गया था। यह वेबिनार एयरो इंडिया 21 श्रेणियों के वेबिनारों का हिस्‍सा है, जिसे मित्र देशों के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने तथा अगले 5 वर्षों में 5 बिलियन अमरीकी डॉलर के रक्षा निर्यात के लक्ष्‍य तक पहुंचने के उद्देश्‍य से आयोजित किया जा रहा है। काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के मिशन उप-प्रमुख श्री अनुराग बाजपेयी, भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव (डीआईपी) श्री राम प्रसाद आचार्य, नेपाल सरकार के रक्षा मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव और दोनों पक्षों के रक्षा मंत्रालयों के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों ने वेबिनार में हिस्‍सा लिया। दोनों पक्षों ने दोनों देशों के बीच निकट, सौहार्दपूर्ण और बहु-आयामी संबंधों पर जोर दिया, जो परस्‍पर विश्‍वास तथा एक-दूसरे की आकांक्षाओं एवं संवेदनाओं के प्रति सम्‍मान पर आधारित हैं। संयुक्‍त सचिव (डीआईपी) श्री अनुराग बाजपेयी ने कहा कि हमारे सांस्‍कृतिक सम्‍बंध 2500 वर्ष पुराने हैं, जब भगवान बुद्ध का जन्‍म दक्षिणी नेपाल के लुम्बिनी में हुआ था, जिनके मूल्‍यवान उपदेश समाज को पोषित करते हैं। उन्‍होंने कहा कि नेपाल के साथ रक्षा सहयोग कोई नई प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह लगभग 70 वर्ष पुराना है, जब भारत और नेपाल ने 1950 में शांति एवं मैत्री समझौते पर हस्‍ताक्षर किए थे। भारत सरकार की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के अनुसार, भारत एक स्‍थायी, समृद्ध एवं शांतिपूर्ण नेपाल के विकास का एक समर्पित साझेदार है। वेबिनार के दौरान 12 भारतीय रक्षा कंपनियों – अशोक लीलैंड, बीईएमएल, भारत इलेक्‍ट्रोनिक्‍स लिमिटेड, हिन्‍दुस्‍तान एयरोनोटिक्‍स लिमिटेड, एल एंड टी डिफेंस, महिन्‍द्रा डिफेंस सिस्‍टम लिमिटेड, एमकेयू लिमिटेड, ओएफबी, एसएसएस स्प्रिंग्‍स, टॉक प्रो रेडियोज़, टाटा एडवांस सिस्‍टम लिमिटेड और यमन टेक्‍नोलॉजिज़ प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तैयार उत्‍पादों को बृहद मंचों पर दर्शाया गया, जिन्‍हें भारत की ओर से उपलब्‍ध कराया जा सकता है। वेबिनार में 100 से अधिक भागीदारों ने हिस्‍सा लिया और एक्‍सपो में 100 से अधिक वर्चुअल प्रदर्शनी स्‍टॉल स्‍थापित किए गए हैं।

Created On :   22 Dec 2020 9:04 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story