नागपुर-राजकोट और पुणे वाया वर्धा 12 साप्ताहिक विशेष ट्रेनें, अतिरिक्त अस्थायी कोच की भी सुविधा

Weekly 12 special trains for Nagpur-Rajkot and Nagpur-Pune via Wardha
नागपुर-राजकोट और पुणे वाया वर्धा 12 साप्ताहिक विशेष ट्रेनें, अतिरिक्त अस्थायी कोच की भी सुविधा
नागपुर-राजकोट और पुणे वाया वर्धा 12 साप्ताहिक विशेष ट्रेनें, अतिरिक्त अस्थायी कोच की भी सुविधा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ट्रेनों में लगातार बढ़ती भीड़ और प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए हुए रेल प्रशासन ने 01207/01208 नागपुर-राजकोट-नागपुर और वाया वर्धा 6 साप्ताहिक विशेष ट्रेन और पुणे-नागपुर-पुणे वाया वर्धा 6 विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

नागपुर-राजकोट-नागपुर

01207 नागपुर-राजकोट साप्ताहिक विशेष ट्रेन : यह ट्रेन 23 दिसंबर-2019 से 6 जनवरी 2020 तक कुल 3 फेरियां (प्रत्येक सोमवार) करेेगी। 19.50 बजे नागपुर से छूटकर वर्धा आगमन 20.50 और प्रस्थान 20.53 बजे, दूसरे दिन मंगलवार को 16.30 बजे राजकोट पहुंचेगी।

01208 राजकोट-नागपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन : यह ट्रेन राजकोट से 23 दिसंबर-2019 से 7 दिसंबर-2020 तक कुल 3 फेरियां (प्रत्येक मंगलवार) करेगी। 22.00 बजे छूटकर दूसरे दिन बुधवार को वर्धा आगमन 20.45 और प्रस्थान 20.47 करेगी। नागपुर 22.15 बजे पहुंचेगी।

इस ट्रेन का स्टॉपेज वर्धा धामणगांव, बड़नेरा, अकोला, भुसावल, जलगांव, धरगांव, अमलनेर, नंदुरबार, सूरत, भड़ोच, वड़ोदरा, आणंद, अहमदाबाद, विरामगांव और सुरेंद्र नगर रहेगा। ट्रेन में कुल 17 कोच रहेंगे, जिसमें 3 तृतीय वातानुकूलित, 1 वातानुकूलित-2 टायर, 9 शयनयान, द्वितीय साधारण और 2 एसएलआर रहेंगे।

Created On :   5 Dec 2019 9:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story