इस दिवाली मुंबई में ऐसा क्या हुआ कि कम हो गया पटाखों से प्रदूषण, लेकिन नागपुर.....

What happen on this Diwali, pollution from firecrackers was reduced
इस दिवाली मुंबई में ऐसा क्या हुआ कि कम हो गया पटाखों से प्रदूषण, लेकिन नागपुर.....
इस दिवाली मुंबई में ऐसा क्या हुआ कि कम हो गया पटाखों से प्रदूषण, लेकिन नागपुर.....

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पटाखे से होनेवाले ध्वनि व वायु प्रदुषण को लेकर फैलाई गई जागरुकता का असर इस बार दिवाली पर नजर आया है। जिसके चलते दिपावली  के दौरान पटाखों के चलते होने वाले ध्वनि व वायु प्रदूषण में कमी आयी है। ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ लंबे समय से कार्यरत जानी-मानी संस्था आवाज फाउंडेशन की प्रमुख सुमेरा अब्दुलाली ने यह खुलासा करते हुए दावा किया कि 15 सालों में उन्होंने कभी भी दिवाली के बाद ध्वनि व वायु प्रदूषण का इतना कम स्तर नहीं देखा। पटाखों से होनेवाले रासयनिक प्रदूषण को लेकर ‘दैनिक भास्कर’ की ओर से शुरु की गई पहल की सराहना करते हुए अब्दुलाली ने कहा कि दिवाली के दिन उन्होंने मुंबई के बांद्रा, जुहू व वरली सहित कई इलाकों का दौरा किया जहां उन्हें ध्वनि व वायु प्रदूषण का स्तर बिल्कुल कम नजर आया है। वे कहती हैं कि अक्सर दिवाली के दूसरे दिन वायुमंडल में काली धुंध दिखाई देती थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं है।

Created On :   28 Oct 2019 8:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story