यह कैसी मरम्मत,पहले से बदतर हो गई सड़क,फंस रहे वाहन

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिस मांग को लेकर सगराटोला के ग्रामीणों ने मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया था, उसे प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया। पंचायत निर्वाचन के तहत 8 जून को अंतिम चरण का मतदान होना है, लेकिन समस्या यथावत तो है ही और भी बढ़ गई है।
ग्रामीणों ने एक बार फिर कहा है कि मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे। जैतपुर से गोहपारू मुख्य मार्ग रसमोहनी सगरटोला से रसमोहनी बाजार तक सड़क निर्माण नहीं होने से आवागमन बाधित होता रहा तो ग्रामीणों ने मरम्मत की मांग उठाई। किसी ने ध्यान नहीं दिया, तब मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी पहुंचे और गैर जिम्मेदाराना बातें बोलकर ग्रामीणों को और नाराज कर दिया। इसके बाद मार्ग में बिना खुदाई के ही ढोला लगा दिया, जो एक दिन में ही टूट गया। अब गड्ढे में कीचड़ भर गया और वाहन फंसने लगे। आरोप है कि लोक निर्माण विभाग ने समस्या और बढ़ाने का काम किया है।
Created On :   8 July 2022 6:46 PM IST