ऐसे मोबाइल का क्या करें, जो कामकाज में ही बाधा डाल रहे हैं

What to do with such mobiles, which are obstructing the work itself
ऐसे मोबाइल का क्या करें, जो कामकाज में ही बाधा डाल रहे हैं
बार्शिटाकली  ऐसे मोबाइल का क्या करें, जो कामकाज में ही बाधा डाल रहे हैं

डिजिटल डेस्क, बार्शिटाकली . आंगनवाडी सेविकाओं को कामकाज में गति लाने और काम सुचारू रूप से हो, इस के लिए सरकार की ओर से मोबाईल का वितरण किया था। लेकिन इन मोबाईलों में जो दिक्कतें आ रही है, उससे कामकाज में यह मोबाईल बाधा डाल रहे हैं। तकनीकी खराबी के चलते यह मोबाईल सिरदर्द साबित हो रहे हैं। ऐसे मोबाईल को हम क्या करें, जो कामकाज में ही बाधा डाल रहे हैं, इस समस्या पर प्रशासन और सरकार तुरंत संज्ञान ले, ऐसा कहते हुए आंगणवाडी सेविकाओं ने तहसील के बाल विकास प्रकल्प कार्यालय में अपने  अपने मोबाईल लौटा दिए।अकोला जिले के सभी आंगणवाड़ी सेविकाओं को सरकार ने मोबाइल हैण्डसेट का वितरण किया था। बार्शिटाकली तहसील में भी इस तरह से मोबाईल का वितरण किया गया लेकिन यह मोबाईल अब आंगणवाड़ी सेविकाओं के लिए सिरदर्द साबित हो रहे हैं।  आंगणवाडी सेविकाओं को गांव में काम करते समय आसानी हो, काम में गति आए, काम सुचारू रूप से हो, प्रशासन, शासन और आंगणवाडी सेविकाओं में समन्यव रहे, इस के लिए मोबाईल का वितरण किया था। लेकिन यहीं मोबाईल अब आंगणवाडी सेविकाओं के लिए सिरदर्द साबित हो रहे हैं। आंगणवाड़ी कामों में गति आए, काम सुचारू रूप से हो, सरकारी योजनाओं की जानकारी मिले, प्रशासन के निर्देश, पत्र तथा दैनिक कामकाज का ब्यौरा मिले, समन्वय रहे, आनलाइन कामकाज हो इसके लिए आंगणवाड़ी सेविकाओं को मोबाईल का वितरण किया था। लेकिन अब इन मोबाईल में कई प्रकार की तकनीकी खामिया पैदा हो रही है, ऐसा आंगणवाडी सेविकाओं का कहना है। लिहाजा प्रशासन ऐसे मोबाईल को वापस ले और इस समस्या को तुरंत सुलझाया ऐसी मांग आंगणवाड़ी सेविकाओं ने की है।

इसलिए लौटाए मोबाइल

 दुर्गा देशमुख, जिला संगठन सचिव के मुताबिक बार्शिटाकली तहसील के आंगणवाडी सेविकाओं ने मोबाईल इस लिए लौटाए क्योंकि इस मोबाईल में कई प्रकार की तकनीकी खामियां सामने आ रही है। जिससे कामकाज में परेशानी हो रही है। आंगणवाडी सेविका और मदतनिस की कई समस्याएं है जो सरकार ने मान्य नहीं की तो 26 जनवरी से आंदोलन किया जाएगा।


 

Created On :   20 Jan 2023 2:08 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story