सैकड़ों वाहनों के पहिए थमे, हजारों वाहनों का राज्य से आवागमन बंद

डिजिटल डेस्क, नागपुर. ओव्हर डाइमेंशन कन्साइनमेंट (ओडीसी) की अनुमति नहीं मिलने से नागपुर में सैकड़ों वाहनों के पहिए थम गए हैं। नागपुर सहित पूरे राज्य की यही स्थिति है, जिसकी वजह से हजारों वाहनों का राज्य से आवागमन बंद हो गया है। सूत्रों के मुताबिक पिछले दो दिनों (3 फरवरी) से परिवहन आयुक्त कार्यालय से अनुमति नहीं मिल रही है। जानकारी के मुताबिक ओडीसी की अनुमति पाने के लिए परिवहन आयुक्त कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन करना होता है। पिछले दो दिनों में नागपुर सहित राज्य के हजारों वाहन धारकों द्वारा ओडीसी की अनुमति के लिए आवेदन किए गए हैं। इन आवेदनों का अब तक प्रति उत्तर नहीं मिला है, जिसकी वजह से वाहन धारकों ने अपने वाहनों को रोक दिया है। तकनीकी खराबी की वजह से सर्वर डाउन होने की जानकारी मिली है। यह तकनीकी खराबी कब तक दूर होगी, इस प्रश्न का भी उत्तर नहीं मिल पा रहा है।
जानें...क्या है ओव्हर डाइमेंशन कन्साइनमेंट (ओडीसी)
कोई भी कन्साइनमेंट वैगन पर लादने के बाद प्रारम्भिक स्टेशन से गंतव्य स्टेशन के बीच पूरे रूट पर वाया या गेज परिवर्तन सहित किसी भी पॉइंट पर मैगजीमम मूविंग स्टैंडर्ड डायमेंशन का उल्लंघन करता है, तो ऐसे कन्साइनमेंट को “ओवर डायमेंशन कन्साइनमेंट” कहते हैं। जिस वैगन में यह कन्साइनमेंट लादा जाता है, उसे ओडीसी वैगन कहते हैं। मुख्यालय से आवश्यक स्वीकृति प्राप्त किए बिना डायमेंशन से अधिक माप वाले कन्साइनमेंट को बुक नहीं किया जा सकता।
50 हजार तक दंड भरना पड़ता है
बाबुलाल मनिशा (वाहन क्र. एमएच-40 एन 7492) के मुताबिक ओडीसी की अनुमति के बगैर माल का परिवहन करने पर 50 हजार रुपए तक दंड वसूला जाता है। इतना तो भाड़ा भी नहीं मिलता। हमारी 9 गाड़ियां पिछले दो दिन से बोरगांव में खड़ी है। गाड़ी में पाइप भरे हैं। यह पाइप अमरावती पहुंचाना है। अनुमति के लिए आवेदन किया है। अनुमति मिल जाती तो अब तक अमरावती की दो ट्रिप (फेरियां) लगा लेते थे। तकनीकी खराबी की वजह से सर्वर डाउन होने के कारण अनुमति नहीं मिल रही। नुकसान सहन करना पड़ रहा है।
275 गाड़ियां खड़ी हैं
राधेश्याम तिवारी, एम.डी. मूवर्स के मुताबिक हमारी 275 गाड़ियां हैं, जिन्हे पिछले 2 दिन से ओडीसी की अनुमति नहीं मिल रही। हम टाटा और जिंदल कंपनी के कंटेनर देश भर में पहुंचाते हैं। माल गाड़ियों में भरा हुआ है। यह गाड़ियां पुणे सहित राज्य के कई हिस्सों में खड़ी हैं। ओडीसी की अनुमति मिलेगी तो ही इन गाड़ियों को रवाना किया जा सकेगा।
समस्या दूर करे शासन
शैलेंद्र मिश्रा, अध्यक्ष, नागपुर ट्रेलर ओनर्स यूनियन के मुताबिक कारोबारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। नागपुर में तकरीबन 100 गाड़ियां ओडीसी की अनुमति नहीं मिलने के कारण खड़ी हैं। पिछले 2 दिन से सर्वर डाउन है। गाड़ी धारकों को भाड़ा नहीं मिल रहा। माल गंतव्य पर नहीं पहुंचने की वजह से व्यापारी परेशान हैं। ओडीसी की अनुमति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। ऑनलाइन आवेदन किए गए जो मंजूर नहीं हो रहे हैं। समस्या दूर करने की जिम्मेदारी परिवहन आयुक्त कार्यालय की है। शासन इस समस्या को जल्द से जल्द दूर करें।
जानकारी नहीं है
इस मामले पर प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, के एक अधिकारी ने कहा सैकड़ों वाहनों को ओडीसी की अनुमति नहीं मिल पा रही, इसकी जानकारी हमें नहीं है। परिवहन आयुक्त कार्यालय द्वारा ऑनलाइन अनुमति दी जाती है।
Created On :   6 Feb 2023 7:08 PM IST