दहेज नहीं दिया तो लड़की को टीबी बताकर तोड़ दी शादी, परिवार के 5 सदस्यों पर मामला दर्ज

When dowry was not given, the girl was called TB and broke the marriage
दहेज नहीं दिया तो लड़की को टीबी बताकर तोड़ दी शादी, परिवार के 5 सदस्यों पर मामला दर्ज
नागपुर दहेज नहीं दिया तो लड़की को टीबी बताकर तोड़ दी शादी, परिवार के 5 सदस्यों पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पूर्व सरपंच सहित परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ एमआईडीसी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोप है कि, उन्होंने दहेज में मोटरसाइकिल, नकद दो लाख रुपए नहीं मिलने पर लड़की पर टीबी बताकर शादी तोड़ दी। इस मामले में पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस प्रकरण में एमआईडीसी पुलिस ने गुरुवार की रात लड़के के दादा और पिता को गिरफ्तार कर लिया।  

बुटीबोरी में रहता है आरोपी परिवार

आरोपियों में पूर्व सरपंच दादा मुरली महाकालकर, पिता कवडु महाकालकर, सागर महाकालकर, जनाबाई महाकालकर और नंदू महाकालकर, सभी बुटीबोरी निवासी हैं। आरोपी दूध और अंडा बिक्री का काम करते हैं। 3 नवंबर 2022 को सागर महाकालकर की काजल, हिंगना रोड राजू नगर में सरोदी मोहल्ला निवासी से सगाई हुई। उसी दिन शादी की तारीख 2 फरवरी 2023 तय की गई। 

शादी की तैयारी के बाद मांगा दहेज

सगाई के कुछ दिन बाद ही सागर के दादा पूर्व सरपंच मुरली, दादी जनाबई, पिता कवडुजी और काका नंदू ने शादी में सागर के लिए बुलेट मोटरसाइकिल और 2 लाख रुपए नकद देने की मांग की, जबकि शादी तय करते समय ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई थी। शादी तय होने के बाद काजल के माता-पिता चंदाबाई और प्रकाश पोटे ने शादी की तैयारिया कर लीं। पत्रिकाएं बांट दी। शादी का हॉल बुक िकया। कपड़े वगैरे आदि खरीदारी की, लेकिन ऐन  वक्त पर दहेज की मांग करने से काजल के माता-पिता ने देने में असमर्थता जताई। 

मेडिकल जांच में लड़की पूरी तरह स्वस्थ : आरोपियाें ने काजल को टीबी होने की झूठी कहानी गढ़ी और शादी तोड़ दी, हलांकि मेडिकल जांच में टीबी जैसा कुछ भी नहीं पाया गया है। इस मामले में काजल के माता-पिता व बड़े पिता को जान से मारने की धमकी दी गई है। बुधवार की रात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया। प्रकरण में 3 आरोपियों की िगरफ्तारी होना बाकी है। 

 

Created On :   24 Feb 2023 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story