- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- पुलिस ने जांच की तो पता चला...
पुलिस ने जांच की तो पता चला शिकायतकर्ता ही निकला वाहन चोर
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. वाहन के इंश्योरेंस का लाभ उठाने के लिए अपनी चौपहिया वाहन की चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाने वाले आरोपी काे अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। आराेपी का नाम मानेवाड़ा बेसा रोड नागपुर निवासी धर्मेद्र बयाराम आंबागडे (28) है। पूलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी की शिकायत पर दवनीवाड़ा पुलिस ने 25 मार्च को वाहन चोरी का मामला दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक बबन आव्हाड़ मामले की जांच दवनीवाड़ा जाकर कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें खबर मिली कि आरोपी ने अने वाहन को छिपाकर उसकी चोरी होने की फर्जी शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद एलसीबी की टीम आरोपी के मानेवाड़ा बेसा रोड़ नागपुर निवास पर पहुंची एवं उसे विश्वास में लेकर इस घटना के संबंध में पुछताछ की। पुलिस को जब यह संदेह हुआ कि आरोपी झूठ बोल रहा है तो उससे अधिक पुछताछ की गई। तब शिकायतकर्ता ने स्वयं के चौपहिया वाहन के इन्सोरेंस का लाभ उठाने के लिए दवनीवाड़ा से उसका वाहन चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई एवं अपना वाहन नागपुर में छिपाकर रखने की बात कहीं। पुलिस ने जब वाहन के विषय में पुछताछ की तो उसने अपना वाहन पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने वाहन जप्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। उक्त प्रकरण का शिकायतकर्ता धर्मेद्र आंबागडे ने स्वयं के चौपहिया वाहन को छिपाकर उसके चोरी हो जाने की झूठी शिकायत दवनीवाड़ा पुलिस थाने में दर्ज कराए जाने की बात स्पष्ट होने पर स्थानीय अपराध शाखा पुलिस की टीम ने उसे कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए दवनीवाड़ा पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले की जांच दवनीवाड़ा पुलिस कर रही है। उक्त कार्रवाई पुलिस अधिक्षक विश्व पानसरे के मार्गदर्शन में एलसीबी के पुलिस निरीक्षक बबन आव्हाड़ के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक जीवन पाटील, पुलिस नायक तुरकर, शेख, बिसेन, पांडे ने की है। पुलिस अधिक्षक ने इस महत्वपूर्ण सफलता के लिए कार्रवाई में शामिल पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों का अभिनंदन किया है।
Created On :   29 March 2022 7:02 PM IST