रसाई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ी तो पटोले बोले - मोदी का नया नारा - न खाने दूंगा और न पकाने दूंगा

When the price of LPG cylinder increased, Patole said - Modis new slogan - will neither eat nor cook
 रसाई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ी तो पटोले बोले - मोदी का नया नारा - न खाने दूंगा और न पकाने दूंगा
आघाडी नेता भड़के  रसाई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ी तो पटोले बोले - मोदी का नया नारा - न खाने दूंगा और न पकाने दूंगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रसाई गैस की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी किए जाने को लेकर महा आघाडी नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1050 रुपए तक पहुंच चुकी है। आखिर लोग कब तक इस मंहगाई का बोझ सहेंगे। पटोले ने कहा कि मोदी का सरकार का नया नारा है, ‘न खाने दूंगा और न पकाने दूंगा’
पटोले ने कहा कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद मंहगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। मोदी सरकार मंहगाई रोकने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मनमोहन सिंह सरकार रसोई गैस पर सब्सिडी दे रही थी जिसे मोदी सरकार ने बंद कर दिया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि उज्जवला योजना के तहत 9 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन दिया गया है पर इनमें से कितने लोग 1 हजार रुपए खर्च कर सिलेंडर भरा पाएंगेॽ 

50 विधायकों तोड़े, इस लिए 50 रुपए की बढ़ोतरीः तपासे 

प्रदेश राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश तपाशे ने कहा कि महाराष्ट्र में शिंदे-फडणवीस की सरकार आते ही  रसोई गैस की किमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है। क्या शिवसेना के 50 विधायकों को तोड़ने की एवज में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। यह आकड़े कुछ संदेश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पेट्रोल-डीजल से वैट कम कर लोगों को राहत देने की बात कर रहे हैं पर दूसरी तरफ केंद्र सरकार रसोई गैस की कीमतों मे बढ़ोतरी कर रही है।          
 

Created On :   6 July 2022 8:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story