जब करंट लगाने से नहीं मरी पत्नी तो कुल्हाड़ी से कर दी हत्या

When the wife did not die due to electrocution, she was murdered with an axe
जब करंट लगाने से नहीं मरी पत्नी तो कुल्हाड़ी से कर दी हत्या
क्रूरता की हद पार जब करंट लगाने से नहीं मरी पत्नी तो कुल्हाड़ी से कर दी हत्या

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। मामूली बात को लेकर पति-पत्नी का  विवाद इस हद तक बढ़ा कि गुस्साए पति ने पत्नी की जान ही ले ली। पहले पत्नी को करंट लगाया जब वह नहीं मरी तो कुल्हाड़ी से उसके गले पर वार कर मौत के घाट उतार दिया।  वारदात को  जिले के गोंडपिपरी तहसील अंतर्गत  भंगाराम तलोधी गांव में शनिवार की देर रात डेढ़ बजे के दौरान अंजाम दिया गया। इसके बाद पति ने भी जहर पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। गोंडपिपरी पुिलस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 और 309 के तहत मामला दर्ज किया है।  पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार तहसील के भंगाराम तलोधी गांव निवासी राजू बावने (42) का  पत्नी योगिता बावने के साथ शनिवार रात डेढ़ बजे के दौरान जमकर विवाद हुआ। विवाद मारपीट में तब्दील हुआ। आरोपी राजू ने पहले  बिजली का करंट लगा पत्नी को जान से मारने का प्रयास किया, लेकिन जब वह सफल नहीं हुआ, तो उसने योगिता के गले पर  कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी।  इसके बाद आरोपी ने भी खुद को समाप्त करने का प्रयास किया किंतु वह असफल साबित हुआ। स्थानीय नागरिकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गोंडपिपरी पुलिस मौके पर पहुंची। मौका पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेजा। आरोपी को ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आरोपी राजू बावने के खिलाफ धारा 302 व आत्महत्या का प्रयास करने पर धारा 309 के तहत अपराध दर्ज किया है।

जांच चल रही है

जीवन राजगुरु, थानेदार गोंडपिपरी पुलिस के मुताबिक घरेलू व मामूली विवाद होकर हत्या हुई है। मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

सप्ताहभर में दूसरी वारदात

बता दें कि, मंगलवार 4 जनवरी की दोपहर पत्नी के चरित्र पर संदेह  कर पति ने उसे जिंदा जलाने की घटना मूल तहसील के सुशी ग्राम सामने आयी थी। इस मामले में पुलिस ने 74 वर्षीय आरोपी गंगाराम शेंडे को िगरफ्तार कर जेल भेजा। इस घटना की स्याही अभी सूखी नहीं कि गोंडपिपरी तहसील के भंगाराम तलोधी में वारदात हुई। सप्ताहभर में हुए दोनों मामले में आरोपी पति द्वारा पत्नी को दर्दनाक रूप से मौत के घाट उतारा। 


 

Created On :   9 Jan 2022 8:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story