आखिर कब खुलेंगे काटेपूर्णा बांध के गेट, किसान और नागरिकों की चिंता बढ़ी

डिजिटल डेस्क, महान। बार्शिटाकली तहसील अंतर्गत आनेवाले महान स्थित काटेपूर्णा बांध के जलसंग्रहण की स्थित जस की तस बनी हुई है। बारिश हो रही है मगर पर्याप्त मात्रा न होने से बांध के जलसंग्रहण में वृध्दि नही हो पा रही है। बरसात के मौसम का पूरा एक महिना बीत गया है लेकिन बांध की चिंता बनी हुई है। अभी तक बांध के गेट खोलने की नौबत ही नहीं आई है। आखिर यह गेट कब खुलेंगे, ऐसी सवाल किसान और नागरिकों में उपस्थित किया जा रहा है। महान स्थित काटेपूर्णा बांध के जल संग्रहण की स्थित बरसात के मौसम के 36 दिन बीत चुकने के बांध के जलसंग्रहण में विशेष वृध्दि नहीं हो पाई है। ८ जुलाई से १३ जुलाई तक जल स्तर ३०.१४ प्रतिशत पर रूका हुआ है। जब तक मालेगांव परिसर में मूसलाधार बारिश नहीं होती तब तक काटा कोंडाला नदी को बाढ़ नहीं आएगी। जब तक काटा कोंडाला नदी का जल स्तर नहीं बढेगा तब तक काटेपूर्णा बांध का जलस्तर में वृध्दि नहीं हो पाएगी। हालांकि बांध के परिसर में बारिश हो रही है। इससे बांध के जलंसग्रहण पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ रहा है। बीते 6 दिनों से बांध का जलस्तर ज्यों का त्यों बना हुआ है। १३ जुलाई तक बांध के पाणलोट क्षेत्र में कुल १६६ मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है। मौजूदा हालात में इस बांध में 30.14 प्रतिशत जलसंग्रहन हो गया है।
Created On :   14 July 2022 6:07 PM IST