- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Why did Pawar become so worried about Babri Masjid - Fadnavis
दैनिक भास्कर हिंदी: बाबरी मस्जिद बने इसके लिए पवार इतने चिंतित क्यों - फडणवीस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के बाबरी मस्जिद के लिए ट्रस्ट क्यों नहीं बन सकने वाले बयान पर हमला बोला है। फडणवीस ने कहा कि बाबरी मस्जिद बने इसके लिए पवार इतने चिंतित क्यों हैं। रविवार को पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने कहा कि फडणवीस ने कहा कि मुझे मालूम नहीं है कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर बनाने के बारे में पवार को चिंता है या नहीं। पवार ने कभी मंदिर बनाने की मांग भी नहीं की। लेकिन वह बाबरी मस्जिद के निर्माण की मांग क्यों कर रहे हैं। बाबर को आक्रमणकारी था। बाबर की मस्जिद बने। इसकी चिंता पवार को क्यों है। फडणवीस ने कहा कि पवार के पास सभी जानकारी होती है। इसके बावजूद वह भूल गए कि मुस्लिम समाज के धार्मिक स्थल ट्रस्ट के तहत नहीं बनाए जाते हैं।
धार्मिक स्थलों का निर्माण वक्फ के अंतर्गत किया जा सकता है। इसलिए केंद्र सरकार की ओर से मस्जिद के लिए ट्रस्ट बनाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ जमीने देने का फैसला किया गया है। फडणवीस ने कहा कि पार्टियों में अल्पसंख्यकों का वोट पाने और मसीहा बनने की होड़ लगी हुई है। वोट पाने की राजनीति के चलते सुप्रीम कोर्ट के आदेश को अनदेखा किया जा रहा है। अगर वोट के लिए तुष्टिकरण किया जाएगा तो देश में सहज रूप से एक भावना तैयार होगी। इसलिए बड़े नेताओं को अपने बयान देते हुए ध्यान रखना चाहिए। इससे पहले पवार ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि राम मंदिर के लिए ट्रस्ट बन सकता है तो मस्जिद के लिए क्यों नहीं बन सकता।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: ज्यादा दिन नेता प्रतिपक्ष पद पर नहीं रहेंगे फडणवीस, जल्द मिलेगा बड़ा पद
दैनिक भास्कर हिंदी: फडणवीस को चुनावी हलफनामे के मामले में जमानत मिली
दैनिक भास्कर हिंदी: फडणवीस को चुनावी हलफनामे के मामले में जमानत मिली
दैनिक भास्कर हिंदी: आखिरकार अदालत पहुंचे पूर्व सीएम फडणवीस, 15 हजार के पीआर बांड पर मिली जमानत
दैनिक भास्कर हिंदी: देवेन्द्र फडणवीस को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, पुनर्विचार याचिका निरस्त