- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Widow woman beaten to death with sticks
दैनिक भास्कर हिंदी: लाठियों से पीटकर विधवा महिला को उतारा मौत के घाट

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा थाना क्षेत्र में आमाकोल के जंगल में सोमवार की सुबह एक महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। महिला की हत्या लाठियों से पीटकर किए जाने की आशंका जताई जा रही है। महिला का शव जंगल के करीब ही एक खेत के पास पड़ा हुआ था, जिसकी सूचना खेत मालिक के माध्यम से पुलिस को मिली है। मिली जानकारी के अनुसार अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के आमाकोल के पास सुबह एक महिला का शव देखकर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अमरवाड़ा थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और उसकी शिनाख्त कराई है। महिला तामिया थाना क्षेत्र के चुरईडोंगरी निवासी रंगबती बाई पति मधुभान धुर्वे उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार महिला की शिनाख्त उसकी सौतेली बेटी और दामाद ने की है। महिला की हत्या लाठियों से पीटकर किए जाने की आशंका जताई जा रही है। पु़लिस ने घटना पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ धारा 302,201 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।
हत्या कर शव जंगल में फेंके जाने का संदेह-
पुलिस की प्राथमिक जांच में यह मामला हत्या कर शव को जंगल में फेंके जाने का प्रतीत हो रहा है। मृतिका तामिया थाना क्षेत्र के चुरई डोंगरी की निवासी है। अमरवाड़ा थाना क्षेत्र में उसका शव बरामद किया गया है। आशंका है कि हत्यारों ने हत्या के बाद महिला का शव यहां लाकर फेंका है। पुलिस के अनुसार इस मामले में जांच की जा रही है। कुछ संदेहियों से भी पूछताछ पुलिस ने शुरू की है।
संपत्ति विवाद हो सकता है हत्या का कारण-
चुरई डोंगरी निवासी मृतिका के पति की मौत लगभग चार साल पहले हो चुकी है। उसकी संपत्ति को लेकर भी परिवार वालों से विवाद सामने आ रहे हैं। महिला की हत्या के पीछे संपत्ति विवाद भी कारण हो सकता है। इस अंधे हत्याकांड में पुलिस हर हत्या के हर पहलू पर जांच में जुटी हुई है। महिला की शिनाख्त होने के बाद अब हत्यारों तक पहुंचने का रास्ता भी साफ हो गया है।
इनका कहना है-
अंधे हत्याकांड में महिला की शिनाख्त करा ली गई है, हत्या के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जिन पर जांच की जा रही है। जल्द ही हत्या के आरोपियों को बेनकाब किया जाएगा।
-शशि विश्वकर्मा, थाना प्रभारी अमरवाड़ा।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कमल नाथ और नकुल नाथ का छिंदवाड़ा दौरा मंगलवार से
दैनिक भास्कर हिंदी: सिवनी में मिले कोरोना संक्रमित के संपर्क में थे छिंदवाड़ा के चार मजदूर - अहमदाबाद से एक साथ लौटे थे
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र: पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ हुए लापता, ढूंढने वालों को मिलेगा इनाम
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ा से मजदूरों को लेकर निकली बस नरसिंहपुर में पलटी, 25 घायल
दैनिक भास्कर हिंदी: होशंगाबाद से पैदल छिंदवाड़ा पहुुंचे छग के 25 मजदूर, राज्यपाल ने बस से भेजा