बालाघाट में वन्यप्राणी बाघ को बेखौफ होकर विचरण करते देखा गया

घटना का वीडियो ग्रामीणों ने अपने कैमरे में कैद किया बालाघाट में वन्यप्राणी बाघ को बेखौफ होकर विचरण करते देखा गया

डिजिटल डेस्क,बालाघाट। बालाघाट के वन परिक्षेत्र कटंगी के पठार अंचल के गोरेघाट सर्किल भाग 1 के ग्राम गोरेघाट में बुधवार को बसाहट के नजदीक वन्यप्राणी बाघ को बेखौफ होकर विचरण करते देखा गया है। इस घटना का वीडियो ग्रामीणों ने अपने कैमरे में कैद किया है जो अब जमकर वायरल हो गया है, गोरेघाट में पहली बार वन्यप्राणी बाघ को गांव के इतने नजदीक देखा गया है वहीं इस पूरी घटना के बाद वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वह अपने पालतु मवेशियों को घरों के भीतर बांधकर रखें तथा अकेले घर से बाहर ना निकले शाम के वक्त घरों के सामने प्रकाश व्यवस्था बनाएं रखें। वहीं वन विभाग वन्यप्राणी बाघ को गांव से दूर खदेड़ने की तैयारी चुका है ताकि वन्यप्राणी से किसी भी प्रकार की जन तथा पशुहानि की घटना ना हो, बता दें कि बीते कुछ समय से वन्यप्राणी बाघ गांव के आस-पास घूमकर पालतु मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है, इस संबंध में उपवन मंडलाधिकारी अमित पाटोदी ने बताया कि क्षेत्र में बाघ की उपस्थिति की सूचना मिली थी, विभाग के प्रयास से शुक्रवार को उक्त बाघ जंगल में वापस चला गया है अब ग्रामीण सामान्य आवागमन कर सकते है।
 

Created On :   22 July 2022 1:26 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story