सोनिया गांधी से माफी मांगने तक स्मृति ईरानी को सड़कों पर नहीं घूमने देंगे- संध्या सव्वालाखे

Will not allow Smriti Irani to roam the streets till she apologizes to Sonia Gandhi: Sawvalakhe
सोनिया गांधी से माफी मांगने तक स्मृति ईरानी को सड़कों पर नहीं घूमने देंगे- संध्या सव्वालाखे
चेतावनी सोनिया गांधी से माफी मांगने तक स्मृति ईरानी को सड़कों पर नहीं घूमने देंगे- संध्या सव्वालाखे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्षा संध्या सव्वालाखे ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को सड़कों पर घूमने न देने की चेतावनी दी है। संध्या ने स्मृति पर सोनिया के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इसके विरोध में रविवार को महिला कांग्रेस की तरफ से पालघर के डहाणु में स्थित स्मृति के आवास पर मोर्चा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। संध्या ने कहा कि बीते सप्ताह लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में दिए गए बयान को लेकर जब सदन में नोकझोंक हुई थी तो उस समय ईरानी ने सोनिया के साथ दुर्व्यवहार किया। संध्या ने कहा कि सोनिया ने नोकझोंक के दौरान ईरानी से केवल इतना कहा था कि आप मुझसे बात मत करिए। इससे नाराज ईरानी ने सोनिया के साथ असभ्य बर्ताव किया है। इसके लिए ईरानी को सोनिया से माफी मांगनी चाहिए। हम लोग सोनिया का अपमान सहन नहीं करेंगे। यदि ईरानी से सोनिया से माफी नहीं मांगी तो उन्हें सड़कों पर घुमने नहीं देंगे। महिला कांग्रेस ईरानी को जैसे का तैसा जवाब देगी। संध्या ने कहा कि सोनिया गांधी के परिवार के दो सदस्यों ने देश के लिए बलिदान दिया है। सोनिया ने खुद प्रधानमंत्री पद का त्याग करके राजनीति में एक आदर्श स्थापित किया है। विपक्षी दलों के नेता भी उनके साथ सम्मान से पेश आते हैं। लेकिन ईरानी ने सोनिया के साथ गलत बर्ताव करके अपनी संस्कृति दिखा दी है।

 

Created On :   31 July 2022 9:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story