जिहादी हिंसा के पीड़ितों को अकेला और कमजोर नहीं पड़ने देंगे- कपिल मश्रा

डिजिटल डेस्क, अमरावती. हमने एक संकल्प लिया है कि, जिहादी हिंसा के पीड़ितों को अकेला और कमजोर नहीं पड़ने देंगे। कानूनी लड़ाई से लेकर हर तरह की लड़ाई में हम उनके साथ हैं। मेरे आने से पहले उमेश कोल्हे के परिवार के खाते में 30 लाख रुपए आ गए हैं। यह पैसा 14 हजार लोगों ने दिया है और लोगों को आर्थिक मदद करने का आह्वान करेंगे। हम और दुनिया का हिंदू समाज उनका ऋणी है। उस ऋण का एक छोटा सा हिस्सा हम चुकाने की कोशिश कर रहे हैं। यह बात भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने गुरुवार 7 जुलाई को बस स्टैंड के पास लोकमान्य नगर कॉलोनी उमेश कोल्हे के घर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। इस समय उमेश कोल्हे की पत्नी सविता, बेटा संकेत और बहू वैष्णवी के साथ भाजपा प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, विधायक प्रवीण पोटे, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, पूर्व सभापति तुषार भारतीय, जयंत डेहनकर आदि उपस्थित थे।
पुलिस पर जमकर बरसे मिश्रा
मिश्रा ने कहा कि, यदि अमरावती में इस्लामिक आतंकवाद के प्रयोग हो रहे हैं। 12 नवंबर 2021 की घटना पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। आरोपियों को नहीं पकड़ा इसलिए बेकसूर कोल्हे को जान गंवानी पड़ी। पुलिस ने अपना काम नहीं किया इसलिए मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपना पड़ा। पुलिस आयुक्त और अन्य पुलिस कर्मियों को अपने गिरेबान में झांककर देखना होगा। देशभर की पुलिस को इससे सबक लेकर ऐसा करने से बचना चाहिए।
हत्यारे कठपुलती असली कातिल नेता, पत्रकार, वकील
हत्या करने वाले तो सिर्फ कठपुतली हैं जबकि असली हत्यारे तो वह नेता, पत्रकार और वकील हैं जो एजेंडे पर काम कर रहे हैं। 24 घंटे इस्लाम खतरे में है। यह बताकर भारत में आईएसआईएस और अलकायदा के लिए भर्ती करवाने की परिस्थिति बना रहे हैं। देश में दहशत का एजेंडा नहीं चलेगा हम उसे हराकर वापस भेजेंगे। सबको यह समझना होगा कि, डरा हुआ कौन है जो पत्थर फेंक रहा है या सड़क पर जिसका खून पड़ा है। कुछ लोग देश को शरीयत के हिसाब से चलाना चाहते हैं।
सिमी की नाजायज औलाद पीएफआई
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट आॅफ इंडिया (सिमी) की नाजायज औलाद है। इस पर प्रतिबंध लगना चाहिए और जल्द ही इस पर प्रतिबंध लगेगा।
हम यूसुफ को करते थे मदद फिर भी उसने...
कोल्हे की पत्नी सविता ने मिश्रा को बताया कि, हत्याकांड के आरोपी डॉ. यूसुफ खान को हमने कई बार मदद की। आर्थिक मदद के साथ ही उसके बच्चे बीमार होने पर उनको देखने गए दवाएं दी, लेकिन उसी ने ऐसा कर दिया। इस दौरान भाजपा नेता मिश्रा ने उनसे चर्चा कर समस्याएं सुनी और हम संभव मदद के लिए खड़े रहेंगे। परिवार पर कर्ज आदि की जानकारी ली और अपना मोबाइल नंबर देकर जरूरत के समय खड़े रहने का वादा किया।
Created On :   8 July 2022 7:54 PM IST