भाजपा ने संकल्प पत्र में जो घोषणाएं की हैं, उन्हें पूरा करने पैसों की कमी नहीं होने दूंगा: सीएम 

Will not let the lack of money to fulfill the announcements made in the resolution letter: CM
भाजपा ने संकल्प पत्र में जो घोषणाएं की हैं, उन्हें पूरा करने पैसों की कमी नहीं होने दूंगा: सीएम 
भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के समर्थन में सीएम ने की जनसभा भाजपा ने संकल्प पत्र में जो घोषणाएं की हैं, उन्हें पूरा करने पैसों की कमी नहीं होने दूंगा: सीएम 

डिजिटल डेस्क,बालाघाट। बालाघाट के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में जो घोषणाएं की हैं, उन्हें पूरा करने के लिए पैसे मैं दूंगा। मामा के खजाने में पैसों की कोई कमी नहीं है। यह कहना है प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का। वह शुक्रवार को बालाघाट में थे। 13 जुलाई को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में बालाघाट नपा के सभी 33 भाजपा समर्थित पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में मुख्यमंत्री ने उपज मंडी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। तय कार्यक्रम से ढाई घंटा देरी से बालाघाट पहुंचे सीएम श्री चौहान का हेलीकॉप्टर दोपहर 2.30 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपेड पर उतरा, जहां से 20 गाडिय़ों के काफिले के साथ वह जयस्तंभ चौक, कालीपुतली चौक होते हुए बूढ़ी पहुंचे। इससे पहले कालीपुतली चौक में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने सीएम का फूलों की बारिश की। 

मतदाताओं से पार्षदों के लिए मांगा समर्थन 

रोड शो के दौरान वार्डों की जनता का अभिवादन स्वीकारते हुए सीएम ने पार्षद प्रत्याशियों के लिए मतदाताओं से समर्थन मांगा। सीएम का काफिला महावीर चौक, सुभाष चौक होते हुए उपज मंडी पहुंचा। यहां जनसभा में सभी पार्षद प्रत्याशियों के साथ विधायक गौरीशंकर बिसेन, आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे, पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी, पूर्व विधायक डॉ.योगेंद्र निर्मल, श्रीमती रेखा बिसेन, भाजपा नेत्री मौसम हरिनखेड़े सहित करीब दो से ढाई हजार की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मंच से प्रत्याशियों को तैयारी रखने दी नसीहत

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कई बार मंच पर बैठे प्रत्याशियों को 13 जुलाई के लिए तैयार रहने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि नगर पालिका को प्रदेश सरकार विकाय कार्यों के लिए पैसों की कमी होने नहीं देगी। सीएम ने पार्षदों से कहा, अपने वार्डों में जाइए और जनता से कहिए कि उनके वार्ड में विकास के लिए पैसों की कमी नहीं होगी। अपने वार्डों में जाकर पता करें कि ऐसा कौन-सा परिवार है, जिसका नाम निशुल्क राशन वितरण की सूची में नहीं है। उनकी सूची बनवाओ और उनसे आवेदन दिलवाओ। मैं उनकी नाम सूची में जोड़ूंगा और निशुल्क राशन दिलाऊंगा, क्योंकि मेरे खजाने में गरीब के लिए पैसों की कमी नहीं है। 

कमलनाथ ने लोकतंत्र का अपमान किया है

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं अपने गांव में जाकर वोट डालकर आ रहा हूं, लेकिन कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, जो जगह-जगह लोगों से कांग्रेस को मतदान करने का संदेश दे रहे हैं, उन्हीं ने मतदान नहीं किया, उन्होंने मतदान करने की जहमत तक नहीं उठाई। ऐसा करके कमलनाथ ने लोकतंत्र का अपमान किया है। इस अपमान को जनता सहन नहीं करेगी।

चुनाव तो एक बहाना था

सीएम ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण उन्हें बालाघाट पहुंचने में देरी हुई। पूर्व में मुझे गोंदिया के बिरसी हवाई अड्डे पर उतरना था, लेकिन सुरक्षा टीम ने मुझे बताया कि वहां मौसम बेहद खराब है इसलिए मैं जबलपुर होते हुए यहां पहुंचा हूं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि चुनाव तो एक बहाना था बालाघाट वालों, हमें तो आपसे मिलने आना था। 

सूने रह गए मंच, नहीं रुके सीएम

सीएम के बालाघाट आगमन को लेकर जिला भाजपा तथा कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी के लिए व्यापक तैयारियां कर रखी थीं, लेकिन देरी से पहुंचने के कारण वह बालाघाट में महज एक घंटा ही रुके। इस दौरान महावीर चौक सहित अन्य जगहों पर उनके भाषण के लिए मंच बनवाए गए थे, लेकिन सीएम रोड शो करते हुए सीधे उपज मंडी पहुंचे, जिसके चलते मंच सूने रह गए। 

लालबर्रा में जिपं. की तीनों सीटे भाजपा जीतेगी

सीएम के संबोधन से पहले विधायक गौरीशंकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि लालबर्रा विकासखंड में जिला पंचायत की तीन सीटों में भाजपा जीतकर आ रही है। उन्होंने कहा कि विरोध चुनाव जीतने के लिए अनैतिक सामग्री बांट रहे हैं, पैसे बांट रहे हैं, शराब बांट रहे हैं, लेकिन बालाघाट में भाजपा जीतती थी, जीतती है और जीतती रहेगी। 
 

Created On :   8 July 2022 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story