सच्ची लगन के साथ वार्डवासियों की सेवा करूंगी: आशा

Will serve the ward residents with true passion: Asha
सच्ची लगन के साथ वार्डवासियों की सेवा करूंगी: आशा
पन्ना सच्ची लगन के साथ वार्डवासियों की सेवा करूंगी: आशा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर पालिका परिषद पन्ना के वार्ड क्रमांक ०५ की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती आशा गुप्ता ने आज अपने वार्ड में सघन जनसम्पर्क करते हुए मतदाताओं को पूरी तरह से विश्वास दिलाया कि उन्होंने जब से भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करना शुरू किया है तभी से जितना मुझसे बना जनता की सेवा की है जो निरंतर आज भी जारी है। श्रीमती गुप्ता ने कहा कि आप लोगों के द्वारा यदि मुझे सेवक बनने का अवसर मिला तो सच्ची लगन के साथ वार्डवासियों की सेवा करूंगी। भाजपा प्रत्याशी श्रीमती आशा गुप्ता घर-घर जाकर भाजपा सरकार की जनहितैषी नीतियों के बारे में मतदाताओं को जानकारी दे रही हैं।

Created On :   2 July 2022 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story