पुरानी पेंशन योजना लागू करने समिति गठित करेंगे- मुख्यमंत्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में शिक्षकों और सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू करने के बारे में फैसला लेने के लिए उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति गठित की जाएगी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यह घोषणा की है। शुक्रवार को रत्नागिरी में मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से आयोजित शिक्षक सम्मेलन को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार समाज के हर वर्ग के लिए काम कर रही है। सरकार शिक्षकों की पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर सकारात्मक है। लेकिन पुरानी पेंशन योजना लागू करते समय कोई कानूनी मुश्किलें पैदा नहीं होनी चाहिए। राज्य की आर्थिक स्थिति भी नहीं बिगड़नी चाहिए। यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भी सरकार की है। इसलिए सरकार पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में समिति गठित करेगी। यह समिति पुरानी पेंशन योजना लागू करने के बारे में सकारात्मक फैसला करेगी।
Created On :   18 Feb 2023 5:52 PM IST