नागपुर में बॉक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र की कोशिश करेंगे: नितिन गडकरी

Will try for boxing training center in Nagpur: Nitin Gadkari
नागपुर में बॉक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र की कोशिश करेंगे: नितिन गडकरी
नागपुर में बॉक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र की कोशिश करेंगे: नितिन गडकरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में खेल सुविधाओं का विकास और खिलाड़ियों को सुविधा मुहैया करने के लिए 150 करोड़ रुपए खर्च कर भारतीय क्रीड़ा प्राधिकरण का केंद्र (साई) विकसित किया जाएगा। इस प्रस्तावित केंद्र में नागपुर के अलावा विदर्भ के बॉक्सिंग खिलाड़ियों को प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने की कोशिश जरूर की जाएगी। यह बात केंद्रीय यातायात एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कही। बॉक्सिंग इंडिया द्वारा आयोजित लड़कियों की सबजूनियर बॉक्सिंग स्पर्धा का उद्घाटन रानीकोठी में करने के बाद गडकरी ने कहा कि मनपा और राज्य शासन की ओर से खिलाड़ियों को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। गडकरी ने पहला मुकाबला शुरू कर टूर्नामेंट की शुरुआत की।  

Created On :   3 Sept 2018 8:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story