उधार का पैसा लौटाने के बहाने खाते से निकाल लिए 95 हजार, पति का दोस्त बन लगाया चूना 

Withdrawn 95 thousand from the account on the pretext of returning the borrowed money
उधार का पैसा लौटाने के बहाने खाते से निकाल लिए 95 हजार, पति का दोस्त बन लगाया चूना 
फ्राड उधार का पैसा लौटाने के बहाने खाते से निकाल लिए 95 हजार, पति का दोस्त बन लगाया चूना 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उधार दिया गया पैसा पति के दोस्त से ऑनलाइन वापस लेने की कोशिश में एक 52 वर्षीय शिक्षिका को ऐसा सबक मिला जिसे वे जीवनभर नहीं भूलेंगी। खुद को पति का दोस्त बताकर पैसे वापस देने के बहाने अज्ञात आरोपी ने उनसे खाते में मौजूद 95 हजार रुपए निकाल लिए। महिला ने मामले में ठाणे जिले के कलवा पुलिस स्टेशन में ठगी का मामला दर्ज कराया है।  अपनी शिकायत में महिला ने बताया कि उसे 8 जनवरी को एक व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि वह उनके पति का दोस्त अनिल शर्मा बोल रहा है। फोन करने वाले ने कहा कि महिला का नंबर उसके पति ने ही दिया है। दरअसल उसने महिला के पति से उधार लिया है जिसे वह वापस करना चाहता है। महिला का पति ऑनलाइन पेमेंट ऐप इस्तेमाल नहीं करता इसलिए वह उनके खाते में पैसे भेजना चाहता था। महिला के पति का अनिल नाम का एक दोस्त है इसलिए महिला को लगा कि वह व्यक्ति सही बोल रहा है। महिला ने इसकी पुष्टि के लिए अपने पति को फोन भी किया लेकिन काम में व्यस्त होने के चलते उन्होंने फोन नहीं उठाया। 

महिला को लगा कि सामने वाला व्यक्ति पैसे दे रहा है तो क्या परेशानी है। लेकिन वह इसी चक्कर में ठग के जाल में फंस गई। इसके बाद आरोपी ने महिला से जैसा कहा वैसा करती गईं। दरअसल आरोपी ने पैसे देने की जगह पैसे लेने के लिए निकालने के लिए रिक्वेस्ट भेजा था लेकिन महिला समझ नहीं पाई और उसने अपना पासवर्ड डाल दिया। महिला उस वक्त हैरान हो गई जब उसके खाते से 20 हजार, 40 हजार और 35 हजार रुपए कटने के तीन संदेश मिले। इसके बाद महिला ने आरोपी को फोन करने की कोशिश की तो उसने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया। परेशान महिला ने अपने पति को फोन किया तो उसने बताया कि उसने किसी दोस्त को पैसे भेजने के लिए मोबाइल नंबर नहीं दिया था। इसके बाद महिला ने कलवा पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत की। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और आईटी कानून की धारा 66डी के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 

 

Created On :   15 Jan 2023 7:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story