10 रुपए की चॉकलेट के लिए बच्ची को जलाने वाली चाची गिरफ्तार

Woman arrested in case of crime with child, Orphaned girls aunt is accused
10 रुपए की चॉकलेट के लिए बच्ची को जलाने वाली चाची गिरफ्तार
10 रुपए की चॉकलेट के लिए बच्ची को जलाने वाली चाची गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। छह साल की बच्ची के निजी अंगों को चम्मच गर्म कर चटके देने वाली उसकी 40 वर्षीय चाची को मालवणी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बच्ची का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने चिकन खरीदने के लिए दिए गए पैसों में से 10 रुपए की चॉकलेट खरीद ली थी। आरोपी महिला रिश्ते में बच्ची की चाची है। बच्ची जब तीन महीने की थी, तभी उसकी मां की मौत हो चुकी है। उसके शराबी पिता ने भी उसे थोड़ दिया है, जिसके बाद बच्ची अपने चाचा-चाची के साथ रह रही थी। बच्ची की चीख दूसरे लोग नहीं सुन पाए इसलिए आरोपी महिला ने उसके हाथ-पैर बांधकर मुंह में तौलिया भर दिया, इसके बाद चम्मच गर्म कर कई बार उसके निजी अंगों पर चटके दिए। वारदात  29 सितंबर की है। लेकिन इसका खुलासा तब हुआ जब बच्ची की दूसरी चाची ने उसे दर्द में देखा। उसने बच्ची से बातचीत की, तो बच्ची ने बताया कि आरोपी महिला ने उसे चिकन लेने भेजा था। बचे हुए पैसों में उसने 10 रुपए की चॉकलेट खरीद ली। इसलिए उसने चम्मच गर्मकर उसे जलाया। 

बच्ची का जख्म देखकर उसकी दूसरी चाची सिहर उठी, जिसके बाद उसने मामले की शिकायत मालवणी पुलिस से की। आरोपी महिला को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को कोर्ट में पेशी के बाद उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। मालवणी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि मामले में आरोपी महिला के खिलाफ आईपीसी और पाक्सो कानून के तहत हत्या की कोशिश और दूसरी धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। बच्ची को फिलहाल इलाज के लिए केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

 

Created On :   5 Oct 2020 8:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story