जादूटोना के विवाद में महिला से मारपीट, पिता-पुत्र गिरफ्तार

Woman assaulted in witchcraft dispute, father-son arrested
जादूटोना के विवाद में महिला से मारपीट, पिता-पुत्र गिरफ्तार
चंद्रपुर जादूटोना के विवाद में महिला से मारपीट, पिता-पुत्र गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। माता-पिता तथा बहन पर जादूटोना कर उनकी तबीयत खराब कर उन्हे मारने का षड़यंत्र रचाया जा रहा है और इस काम में कौन-कौन है, ऐसा कहते हुए फिर्यादी महिला के साथ आरोपी पिता-पुत्र ने मारपीट कर उसे जख्मी करने की घटना आज सामने आयी है। इस मामले में चिमूर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार 45 वर्षीय महिला का खेत आरोपी देवानंद भैय्याजी मेश्राम (27) व भैय्याजी निंबाजी मेश्राम (60) के खेत से लगकर है। हमेशा की तरह महिला अपने खेत के लिए आरोपी के घर के सामने से जा रही थी। दौरान आरोपी देवानंद दौडकर आया और मेरे माता-पिता और बहन पर जादूटोना करने की बात कहते हुए गालीगलौच कर मारपीट करते हुए उसे नाली में ढकेल दिया। जिसके बाद दूसरा आरोपी भैय्याजी मेश्राम ने हाथ में लकड़ी लेकर जमीन में जिंदा गाडने की धमकी देते हुए जादूटोना करने के काम में तेरे साथ कौन-कौन शामिल है, एेसा कहते हुए मारपीट शुरू की। जिसमें गंभीर रूप से घायल महिला ने इस घटना की शिकायत चिमूर थाने में दर्ज करायी है। दर्ज शिकायत पर चिमूर पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 354 (अ) (1) (दो), 323, 506,34 सहधारा 3(2) महाराष्ट्र नरबली व अमानुष अनिष्ट व अघोरी प्रथा व जादूटोना  के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पश्चात दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने उक्त आरोपियों को 14 दिन के लिए न्यायालयीन कस्टडी में भेज दिया है। इस मामले की जांच पुलिस कर रही हंै। 
 


 

Created On :   13 Aug 2022 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story