महिला कार चालक ने युवक को मौत के घाट उतारा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बिलहरी रोड पर होटल विजन महल के सामने पैदल जा रहे एक युवक कृष्णा पिल्ले को देर रात महिला कार चालक ने मौत के घाट उतार दिया। 27 वर्षीय बिलहरी निवासी कृष्णा पैदल ही अपने घर जा रहा था। पीछे से आ रही कार ने उसे इतनी तेज टक्कर मारी कि वह दस फुट दूर जाकर गिरा। लोगों ने उसे सिटी हास्पिटल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई।
मसाज सेंटर्स पर पुलिस ने छापे मारे
शहर में संचालित होने वाले मसाज सेंटर्स पर पुलिस ने छापामारी करते हुए जाँच की, लेकिन इन सेंटर्स में किसी की कोई आपत्तिजनक स्थिति नहीं मिली, जिससे पुलिस ने सेंटर संचालकों को नियमानुसार सेंटर संचालित करने की नसीहत दी। सूत्रों के अनुसार मसाज सेंटर्स में आपत्तिजनक कार्य होने की सूचना पर पुलिस ने ग्वारीघाट, मदन-महल व ब्लूम चौक के पास तीन सेंटर्स पर छापा मारकर जाँच की ।और वहाँ संचालित होने वाले क्रियाकलापों, वहाँ कार्य करने वालों की जानकारी हासिल की।
Created On :   11 Feb 2020 5:52 PM IST