महिला ने सातवें माले से छलांग लगाई

woman jumped from the seventh floor
महिला ने सातवें माले से छलांग लगाई
नागपुर महिला ने सातवें माले से छलांग लगाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर. होली की शाम एक महिला ने सातवें माले से छलांग लगा दी। उसकी मौत हो गई। बेलतरोड़ी थाने में अाकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज िकया गया है। शंकरपुर शिवलाइट टाउ नशिप निवासी दीपिका प्रवीण पाटील (35) गृहिणी थी, जबकी उसका पति िनजी कंपनी में प्रबंधक है। गत कुछ महीनों से दीपिका मानसिक बीमारी से परेशान थी। उसका उपचार जारी था। इस बीच होली के दिन उसने निवास स्थान के सातवें माले से छलांग लगा दी। वह दो बच्चियों की मां थी। घटना को लेकर संदेह भी व्यक्त िकया जा रहा है। पुलिस इस प्रकरण में हर पहलू से जांच कर रही है। पड़ोसियांे से बातचीत कर कड़ी जोड़ने का प्रयास जारी है।
 

Created On :   9 March 2023 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story