चंद्रपुर में बाघ के हमले में एक महिला की मौत, मौके पर पहुंचा वन विभाग

Woman killed in attack of tiger at Chandrapur, forest department arrived on the spot
चंद्रपुर में बाघ के हमले में एक महिला की मौत, मौके पर पहुंचा वन विभाग
चंद्रपुर में बाघ के हमले में एक महिला की मौत, मौके पर पहुंचा वन विभाग

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। ब्रम्हपुरी तहसील के ग्राम पवनपार के पास खाद के गड्ढे में गोबर डालने गई महिला पर बाघ ने हमला कर दिया। रविवार सुबह 6 बजे महिला अपने घर से खाद के गड्‌ढ़े में गोबर डालने पहुंची थी। इस दौरान वहां मौजूद बाघ ने उसपर हमला कर दिया। हमले में महिला की मौत हो गई। मृतक महिला का नाम शालू डोंगरवार बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची। महिला की मौत के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल बना है। गांववालों में खासा आक्रोश है, लोगों में इस बात की दहशत है कि कहीं बाघ उनपर भी हमला न कर दे। 

 

Created On :   18 Nov 2018 3:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story