मझियार में महिला की हत्या धान के पैरा में रखकर जलाई लाश

डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले के खैरहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मझियार में महिला की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैली हुई है। महिला अभी अज्ञात है, जिसकी हत्या कर धान के पैरा में ले जाकर जला दिया गया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की तहकीकात में जुट गई है। मझियार गांव से दूर बुढ़ार निवासी रज्जाक के खेत में एक कमरा बना हुआ है। खेत व घर की रखवाली के लिए नरेश बैगा को चौकीदार के रूप में रखा है। नरेश बुधवार की शाम 4 बजे चला गया था। गुरुवार की सुबह खेत गया तो देखा कि वहां रखा धान का पैरा जला हुआ है, जिसमें किसी मानव जली अवस्था में है। उसने गांव आकर लोगों को बताया। पुलिस को जानकारी दी गई। खैरहा पुलिस व धनपुरी एसडीओपी तथा एफएसएल डॉ. एसपी सिंह मौके पर पहुंचे। लगभग पूरी जल चुकी लाश की पहचान उसके पायल, बिछिया, चूढ़ी व अधजली साड़ी से महिला के रूप में की गई। जिसकी उम्र करीब 20-25 वर्ष आंकी गई है।
कमरे के सामने मिला खून
पुलिस वैज्ञानिक व स्टॉफ ने मौके का जायजा लिया तो पाया कि शव जलाने के स्थान से लेकर करीब 75 फिट की दूरी पर स्थित कमरे के सामने तक घसीटे जाने के निशान मिले। कमरे के ठीक सामने खून के छींटे पाए गए। पुलिस का अनुमान है कि कमरे के सामने महिला की हत्या की गई। इसके बाद उसे घसीटकर खलिहान में रखे पैरा में जाकर उसे जला दिया गया। लाश का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह जल गया, जबकि जमीन की ओर पीठ कुछ जलने से बच गई।
गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
महिला कौन है और कहां से आई इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। वह खेत तक कैसे आई इसको लेकर भी संशय बना हुआ है। स्थल से करीब 2-3 किलोमीटर दूर चौराडीह से लेकर मझियार के घटना स्थल तक बीच-बीच में चावल गिरे हुए मिले हैं। संभावना है कि यह महिला के हो सकते हैं या किसी और के। महिला की हत्या के पूर्व ज्यादती की आशंका भी जताई जा रही है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हो पाएगा। फिलहाल इस अंधी हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है।
खन्नौधी में महिला की हत्या
इधर खन्नौधी में भी 36 वर्षीय महिला का शव उसके घर में मिला है। पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार खन्नौधी के मस्जिद मोहल्ला निवासी प्रीति रजक का शव घर में पाया गया है। बॉडी में कई जगह चोट के निशान हैं। बताया जाता है कि महिला अपने पति से अलग होकर अन्य युवक के साथ रहती थी। पुलिस को आशंका है कि किसी ने महिला की हत्या की है। इसी आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
Created On :   28 Feb 2020 3:26 PM IST