दुर्गाबाई डोह मेले में महिला दुकानदार के 5 लाख नकद और आभूषण हुए चोरी

डिजिटल डेस्क, साकोली (भंडारा). मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में तहसील के कुंभली ग्राम के दुर्गाबाई के डोह देवस्थान में झूला व नास्ता की दुकान लगाने वाली महिला के पांच लाख रुपए नकद तथा एक लाख रुपए के आभूषण इस प्रकार कुल छह लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर लिया। मामला मंगलवार 17 जनवरी को सामने आया। प्रकरण में साकोली पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। बता दें कि, अड्याल ग्राम निवासी रोजीना रफिक खान (34) ने दुर्गाबाई के डोह यात्रा में झूले तथा नास्ते की दुकान लगाई थी। गत चार दिनों से यात्रा में भारी भीड़ उमड़ रही है तो रोजीना रफिक खान के पास कुछ रुपए जमा हो गए। इस बीच मंगलवार को तड़के मौके का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने पांच लाख पांच हजार 60 रु. , एक लाख रुपए के आभूषण चुरा लिए। घटना सामने आने पर इसे लेकर रोजीना रफिक खान ने साकोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है। प्रकरण में पुलिस ने अपराध क्रमांक 16/380 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   18 Jan 2023 7:42 PM IST