नहीं करती थी बात इसलिए महिला को उतारा मौत के घाट
डिजिटल डेस्क,शहडोल। खैरहा में बुधवार को दिन दहाड़े हुई 25 वर्षीय महिला शाहिना परबीन की अंधी हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का आरोपी खैरहा गांव का ही रजा खान नामक युवक निकला, जिसने हत्या की वारदात को इसलिए अंजाम दिया क्योंकि महिला ने उसके साथ बातचीत करना बंद कर दिया था। पुलिस ने वारदात के लिए उकसाने पर रजा के बड़े भाई मोहम्मद इकबाल को भी आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया है।
मृतिका के पति हाशिम शाम द्वारा पुलिस को बताया गया कि मोहल्ले का मो. नवाब रजा उर्फ रजा खान 32 वर्ष पिता मो. हसन करीब एक साल से उसकी पत्नी को परेशान करता था। फोन लगाता था, बात नहीं करने पर मार डालने की धमकी देता था। रिपोर्ट करने की बात आने पर सामाजिक समझौता हो जाता था। 17 अपै्रल की शाम को भी रजा खान ने रास्ते में आते समय पत्नी को धमकी दिया था कि अगर बात नहीं करेगी तो मैं किसी दिन तेरी हत्या कर दूंगा। यह बात पत्नी ने उसे बताई भी थी। दूसरे दिन 18 अप्रैल को पति काम के सिलसिले में अनूपपुर चला गया। इस बीच दोपहर के समय रजा खान घर पहुंचा और महिला से बात नहीं करने का कारण पूछा। मना करने पर कैंची से गले में 7-8 वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया। विवेचना के दौरान फॉरेंसिक एक्सपर्ट, फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर आरोपी रजा खान को अभिरक्षा में लेकर मनावैज्ञानिक ढंग से पूछताछ की गई जिस पर उसके द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार (कैंची), घटना के दौरान पहने हुए कपड़े जप्त किये गए हैं। साक्षियों द्वारा अपने कथनों में मो. रजा के बड़े भाई मो. इकबाल के विरूद्ध हत्या के लिए उकसाने संबंधी बात बताने पर उसको भी प्रकरण में आरोपी बनाया जाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
आरोपियों की संपत्ति ध्वस्त करने दिया ज्ञापन
महिला के शव का पोस्टमार्टम शहडोल में गुरुवार को कराया गया। यहां पहुंचे परिजनों ने शव लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचने का प्रयास किया। भनक लगते ही प्रशासन व पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने ज्ञापन सौंपा, जिसमें आरोप लगाए गए कि आरोपियों ने लूटपाट के बाद हत्या की है। आरोपीगण आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, इसलिए उनकी संपत्ति ध्वस्त कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
Created On :   22 April 2023 3:09 PM IST