चूल्हे के लिए लकड़ियां लाने गई महिला हुई बाघ का शिकार

डिजिटल डेस्क, अर्जुनी मोर (गोंदिया). अर्जुनी मोरगांव तहसील के गोठनगांव वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम वड़ेगांव बंध्या निवासी 35 वर्षीय महिला की बाघ के हमले में मौत हो जाने की घटना गुरुवार 12 जनवरी को सुबह 10 से 11 बजे के दौरान घटित हुई। घटना से संपूर्ण परिसर में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वड़ेगांव बंध्या निवासी आशा संदीप ताराम (35) रसोई के लिए ईंधन की तलाश में वड़ेगांव बंध्या-वारवी मार्ग पर स्थित जंगल में लकड़ियां चुनने के लिए गई हुई थी। इस दौरान झाड़ियों में घात लगाकर बैठे बाघ ने पीछे से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। आशा जब काफी देर तक घर नहीं लौटी तो, परिजनों ने जंगल में जाकर उसकी तलाश करनी शुरू की। तब वह मृत अवस्था में जंगल परिसर में पड़ी दिखाई दी। बाघ के हमले से महिला की मौत होने की घटना जंगल की आग की तरह सारे गांव में फैल गई एवं बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।
इस बीच गांववासियों ने वन विभाग को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। इस संबंध में नवेगांवबांध के सहायक वन संरक्षक दादा राऊत ने बताया कि, महिला की मौत बाघ के हमले में ही हुई है। वन विभाग की ओर से पीड़ित परिवार को नियमानुसार मदद की जाएगी।
Created On :   13 Jan 2023 9:04 PM IST