- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भूषण कुमार के खिलाफ यौन उत्पीड़न...
भूषण कुमार के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत वापस, महिला ने माना-कहा था झूठ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टी सीरीज कंपनी के मालिक भूषण कुमार के खिलाफ एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत करने वाली महिला कुछ ही घंटों के भीतर अपनी शिकायत को झूठा बताते हुए वापस ले लिया। महिला का आरोप था कि भूषण कुमार ने उसके सामने तीन फिल्मों में काम देने का प्रस्ताव रखकर यौन उत्पीड़न की कोशिश की थी, लेकिन बुधवार को ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दी गई शिकायत के कुछ घंटों बाद ही उसने शिकायत वापस ले ली।
महिला ने पहली शिकायत वापस लेते हुए लिखा कि उसने पैसे वसूलने के मकसद से किशन कुमार और भूषण कुमार के खिलाफ झूठी शिकायत की थी। आरोपों के लिए माफी मांगते हुए महिला ने लिखा कि उसने डिप्रेशन और फ्रस्टेशन में ऐसा किया और उसका इरादा दोनों की छवि खराब करने का नहीं था। वहीं किशन कुमार ने भी अंबोली पुलिस स्टेशन में महिला के खिलाफ शिकायत की थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि महिला यौन उत्पीड़न के झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी देकर उनसे पैसे मांग रही है।
Created On :   18 Jan 2019 2:38 PM IST