तीसरी मंजिल से गिरी महिला की मौत, मामले की पड़ताल शुरु

Womans death after falling from the third floor, investigation started
तीसरी मंजिल से गिरी महिला की मौत, मामले की पड़ताल शुरु
सावनेर तीसरी मंजिल से गिरी महिला की मौत, मामले की पड़ताल शुरु

डिजिटल डेस्क, सावनेर.  थाना अंतर्गत छिंदवाड़ा रोड पर जनता लॉन के पीछे जटाशंकर ले-आउट में तीसरी मंजील से गिरी महिला की मौत हो गई। इस घटना से परिसर में हड़कंप मच गया। पहली नजर में उक्त घटना की जांच में कुछ तथ्यों को लेकर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। महिला के हाथ पर खरोंच तथा पेट पर चोट के निशान, मृतका के कमरे में पड़े खून के धब्बे, नुकीले कांच के ग्लास पर खून के निशान आदि हादसे को हत्या की शक्ल दे रहे हैं। सावनेर पुलिस ने मृतका का शव विशेषज्ञों की देख-रेख में पोस्टमार्टम के लिए समाजसेवी हितेश बंसोड़ की नि:शुल्क एंबुलेंस से नागपुर रवाना किया है। उपविभागीय पुलिस अधिकारी अजय चांदखेड़े के मार्गदर्शन में पीआई मारुति मुलुक मामले की जांच कर रहे हैं।

शव पोस्टमार्टम के लिए नागपुर भेजा : जानकारी के अनुसार जटाशंकर ले-आउट में रविवार को दोपहर 1 बजे एक महिला तीसरी इमारत से गिरने की सूचना मिलते ही पीआई मारुति मुलुक घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर महिला खून से लथपथ पड़ी थी। तुरंत एम्बुलेंस से महिला को ग्रामीण स्वास्थ केंद्र रवाना किया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित किया। शव विच्छेदन के लिए नागपुर रवाना किया।

पंद्रह दिन पहले हुई थी शादी : विश्वस्त सूत्रों की माने तो स्वामी नारायण मंदिर, वाठोड़ा निवासी मृतका सुषमा इंगले की दूसरी शादी करीब 15 दिन पहले री.डी. मल्टी स्कैन जायस्वाल बिल्डिंग सावनेर में कार्यरत नरेश इंगले से हुई थी। तभी से वे जटाशंकर ले-आउट में स्थित इस मकान में किराये से रह रहे थे। पुलिस ने फिलहाल मृतका के ससुराल वालों के साथ अन्य को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। आगे की जांच एपीआई शिवाजी नागवे कर रहे हैं।

Created On :   12 Feb 2023 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story