अतिक्रमण के खिलाफ सड़क पर उतरीं महिलाएं

Women on the road against encroachment
अतिक्रमण के खिलाफ सड़क पर उतरीं महिलाएं
चंद्रपुर अतिक्रमण के खिलाफ सड़क पर उतरीं महिलाएं

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर. शहर की सबसे बड़ी अतिक्रमण की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। दिनों दिन बढ़ते अतिक्रमण के कारण आए दिन नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर की सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। बावजूद प्रशासन केवल देखने का कार्य कर रहा है। शहर के अतिक्रमण पर किसी का कोई अंकुश नहीं होने से अतिक्रमणधारियों के हौसले बुलंद होकर अतिक्रमण बढ़ रहा है। इसी के साथ कई वाहन धारक सड़क पर ही मनमर्जी वाहन खड़े कर रहे हैं। इस गंभीर समस्या को लेकर मंगलवार को बस स्थानक चौक में स्त्री शक्ति महिला आघाड़ी संगठन ने प्रशासन का ध्यानाकर्षण करने हाथ में फलक लेकर शांतिपूर्वक आंदोलन शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में महिलाओं ने अतिक्रमण हटाने, रेल पुलिया के गड्‌ढे पाटने की मांग के फलक लिए खड़ी थी। 

महिलाओं के इस आंदोलन को देखकर पुलिस प्रशासन व मनपा प्रशासन हरकत में आया। उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर महिलाओं से आंदोलन खत्म करने की गुजारिश करते हुए तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया। बावजूद महिलाओं ने आंदेालन पीछे न लेते हुए प्रथम कार्रवाई करने की मांग की। जिसके बाद पुलिस प्रशासन व मनपा प्रशासन के दल ने बस स्थानक चौक से लेकर रेल स्थानक के अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू कर दी। इसी के साथ उपप्रादेशिक परिवहन विभाग के टीम को बुलाकर सड़क पर खड़े रहने वाले आटो पर भी कार्रवाई शुरू की गई। आंदोलकों की मुख्य मांग थी कि बस स्थानक के पुलिया पर पड़ें गड्‌ढों को पाटा जाए और पुलिया के बाजू में अवैध रूप से खड़े वाहनों पर कार्रवाई की जाए। इसी के साथ सड़क का अतिक्रमण हटाए। आंदोलन स्थल पर मनपा प्रशासन के अधिकारी तथा रामनगर पुलिस थाना निरीक्षक राजेश मुले, यातायात नियंत्रक शाखा अधिकारी पीआई प्रवीण पाटील तथा अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। आंदोलन में स्त्री शक्ति महिला आघाड़ी संगठन की अध्यक्ष शिल्पा कामले, उपाध्यक्ष मीनाक्षी बनाई, सचिव गोंडा, शीतल शेंडे, मीनाक्षी सावरकर, सुरेखा खोबरागडे, सुनीता तिवारी आदि उपस्थित थे। 

कार्रवाई के नाम पर लीपापोती 

शहर के बस स्थानक परिसर से जिलाधिकारी कार्यालय, रेलवे  स्थानक, आरटीओ कार्यालय तक सड़क पर कई व्यवसायियों ने अपनी दुकानें सजा रखी हैं, जिससे सड़क संकरी हो गई है। अतिक्रमण के कारण कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। इस मार्ग पर कई बार पुलिस प्रशासन तथा मनपा प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाती है। लेकिन यह कार्रवाई केवल दिखावा साबित हो रही है। कार्रवाई के कुछ ही दिन बाद पुन: मार्ग अतिक्रमण हो जाता है। 

 

Created On :   28 Dec 2022 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story