राजस्व कर्मियों की हड़ताल के कारण आठ दिन से कामकाज ठप

Work halted for eight days due to strike by revenue personnel
राजस्व कर्मियों की हड़ताल के कारण आठ दिन से कामकाज ठप
गोंदिया राजस्व कर्मियों की हड़ताल के कारण आठ दिन से कामकाज ठप

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. लंबित मांगों के संबंध में महाराष्ट्र राज्य राजस्व कर्मचारी संगठन द्वारा बीते एक माह से अनिश्चिकालीन आंदोलन शुरू किया गया है। आंदोलन के चौथे चरण में 4 अप्रैल से शुरू अनिश्चितकालीन आंदोलन के अनुसार सोमवार, 11 एप्रिल को अर्थात आंदोलन के आठवें दिन आंदोलन शुरू होने से जिले के किसान तथा विद्यार्थियों के दैनंदिन कामकाज लंबित होने से इसका असर सामान्य नागरिकों पर होता नजर आ रहा है। सोमवार, 11 अप्रैल को जिले के पालकमंत्री प्राजक्त तनपुरे द्वारा दौरा आयोजित किया गया था। जिलाधिकारी कार्यालय के सभागृह में रूपरेखा तैयार कर अनेक विषयों पर चर्चा की गयी। उसी तरह जिला कार्यकारिणी द्वारा लंबित मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंप शीघ्र मांगों की पूर्तता करने की मांग की गयी। पूर्तता नहीं होने पर आंदोलन को तीव्र किए जाने की चेतावनी संगठन के जिलाध्यक्ष आशीष रामटेके ने दी। 

बताया जाता है कि 12 व 13 अप्रैल को दो दिन कार्यालय शुरू है। उसी तरह 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक शासकीय अवकाश होने से इसका विपरीत परिणाम होने के संकेत दिए गए है।

ज्ञापन सौंपते वक्त राजस्व कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष आशीष रामटेके, कार्याध्यक्ष मुकुंद तिवारी, मध्यवर्ती संगठन के सचिव लीलाधर पातोडे, आकाश चौहान, किशोर राठोड, विट्ठल राठोड, आबिद पठान, आनंद बोरकर, अविनाश घडोले, पी.झेड.बिसेन, सुधीर रहांगडाले, राजेश भोंगाडे, सारिका बंसोड़, भारती चौहान, माधुरी मेश्राम, अश्विनी पवार, कांता साखरे आदि उपस्थित थे। 

Created On :   12 April 2022 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story