आदिवासी क्षेत्र में मुख्यमंत्री सड़क योजना का कार्य ठंडे बस्ते में

Work of Chief Minister Road Scheme in tribal area is pending
आदिवासी क्षेत्र में मुख्यमंत्री सड़क योजना का कार्य ठंडे बस्ते में
ध्यानाकर्षण आदिवासी क्षेत्र में मुख्यमंत्री सड़क योजना का कार्य ठंडे बस्ते में

डिजिटल डेस्क, गड़चांदुर। कोरपना तहसील के वनसड़ी–पिपरड़ा- कारगांव -जिवती तहसील की जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत किया गया। जिसकी तकनीकी व प्रशासकीय स्वीकृति व निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी हंै। इस संबंध में राष्ट्रवादी कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आबिद अली ने लोकनिर्माण विभाग को पत्र लिखकर इस योजना के कार्य की ओर ध्यानाकर्षण करते हुए इस मार्ग की मरम्मत जल्द से जल्द करने की मांग की है। यहां बता दें कि कोरपना तहसील के वनसड़ी–पिपरड़ा- कारगांव -जिवती तहसील की जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत किया गया है तथा इस कार्य की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। इसके बावजूद पिछले दो वर्ष से उपरोक्त कार्य को ठेकेदार द्वारा आरंभ नहीं किए जाने से कोरपना तहसील के 15 से 20 गांव के नागरिकों को खस्ताहाल मार्ग से आवाजाही करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हे। मार्ग पर जगह-जगह पड़े गडढांे के कारण अनेक दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। बताया है कि इनदिनों खरीफ फसल को बाजार में बिक्री के लिए लाया जा रहा है। ऐसे में खेतों से फसल लाने वाले बैलगाड़ी तथा ट्रैक्टर कब दुर्घटनाग्रस्त हो जाएं, इसका भय लगा रहता है। इसलिए संबंधित विभाग द्वारा जल्द से जल्द मार्ग की मरम्मत का कार्य शीघ्र आरंभ किए जाने की मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आबिद अली ने संबंधित विभाग से पत्र के माध्यम से की है।

Created On :   29 Oct 2021 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story