भूमिगत गटर योजना के काम के दौरान 12 फीट गड्ढे में गिरकर मजदूर की मृत्यु
डिजिटल डेस्क, गोंदिया, शहर में चल रहे भूमिगत गटर निर्माण योजना के कार्य के दौरान खोदे गए लगभग 12 फीट गहरे गड्ढे में एक मजदूर गिर पड़ा। इसी बीच उसके ऊपर मिट्टी का ढेर गिरने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक मजदूर का नाम गोविंदपुर निवासी सुरेश जगन नेवारे(42) बताया गया है। यह दुर्घटना सोमवार,13 मार्च की सुबह 11 बजे के दौरान शहर के सिविल लाइन मामा चौक परिसर में हुई।
घटना के बाद नप अग्निशमन दल की सहायता से मजदूर का शव गड्ढे से बाहर निकाला गया। मृतक के परिजनों एवं नागरिकों ने भारी रोष व्यक्त करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोक दिया। इससे परिसर में तनाव की स्थिति निर्माण हुई थी। इससे थानेदार चंद्रकांत सूर्यवंशी के नेतृत्व में यहां पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त लगाया गया। दौरान जनप्रतिनिधियाें की उपस्थिति में मजीप्रा के कार्यकारी अभियंता गणवीर एवं गटर योजना का काम कर रही लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी कोल्हापुर के प्रोजेक्ट इंचार्ज धनस्कर के साथ चर्चा के बाद कंपनी द्वारा मृतक के परिजनों को अंत्येष्ठि के लिए तत्काल राशि देने एवं उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद शव को पाेस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
इस संबंध में पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सूर्यवंशी ने बताया कि कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की बात मंजूर करने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया एवं स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण है। वहीं लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज धनस्कर ने कहा कि मृत मजदूर के परिजनांे को कंपनी की ओर से अधिक से अधिक आर्थिक सहायता दी जाएगी।
जगह-जगह खुदी हुई सड़कों से आवागमन में परेशानी
गोंदिया शहर के लिए भूमिगत गटर योजना मंजूर की गई है। इस योजना का काम महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण(मजीप्रा) के माध्यम से किया जा रहा है। लेकिन यह योजना शहरवासियांे के लिए अब सिरदर्द साबित हो रही है। शहर की सभी सड़कांे के बीचांेबीच पाइप-लाइन बिछाने के लिए की जा रही खुदाई के कारण नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को घटित दुर्घटना को लेकर सोशल मीडिया पर प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियांे की लापरवाही पर नागरिकांे का आक्रोश व्यक्त होता दिखाई दिया।
Created On :   14 March 2023 6:37 PM IST