करंट लगने से मजदूर झुलसा

Worker scorched due to electrocution
करंट लगने से मजदूर झुलसा
भंडारा करंट लगने से मजदूर झुलसा

डिजिटल डेस्क, भंडारा। तहसील के मुरमाडी/सा परिसर के नाले के समीप जारी इमारत के निर्माणकार्य के दौरान बिजली का करंट लगने से एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया है। मजदूर का नाम तहसील के ग्राम गराडा निवासी सुनील सुरणकर(40) होकर उसे भंडारा के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह घटना शनिवार, 30 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे के दौरान घटी। इस मामले को लेकर लाखनी पुलिस ने जांच पड़ताल कर सोमवार 1 नवंबर को मकान मालिक व निर्माण ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाखनी के मुरमाडी/सावरी निवासी मुलचंद पतिराम वाघाये (55) व सतीश दयाराम सोनटक्के (32) आरोपी के नाम है।  मुलचंद वाधाये ने अपने मकान का निर्माण कार्य मुरमाडी/सा में नाले के समीप शुरू किया है। काम पर सुनील सुरणकर मजदूर कार्यरत था। निर्माण कार्य के समीप ही विद्युत विभाग की 11 के व्ही उच्च् दबाव वाला इलेक्टि्रक तार गूजरा है। उक्त तार से नियमित 24 घंटे 11 हजार वोल्ट की बिजली आपुर्ति होती है। ऐसे में तार से स्पर्श होने पर किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान हो सकता है। जिसके उपरांत भी सुनील सुरनकर द्वारा मकान निर्माण कार्य करते समय किसी भी प्रकार की सुरक्षा नही बरती गई। जिसके कारण सुनील सुरनकर के लोहा बांधते समय सुनील के हाथ में पकड़ी गई लोहे की सरिया विद्युत तार से टकरा गई। जिसमें सुनील का हाथ गंभीर रूप से झूलस गया। इस मामले में फरियाद की शिकायत पर लाखनी पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 338, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक दिलीपकुमार घरडे व पुलिस शिपाई निशांत माटे द्वारा की जा रही है।

Created On :   3 Nov 2021 7:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story