एंबुलेंस सेवा देने वाली बीवीजी कंपनी की कामगार विभाग करेगा जांच

Workers department will investigate the BVG company providing ambulance service
एंबुलेंस सेवा देने वाली बीवीजी कंपनी की कामगार विभाग करेगा जांच
एंबुलेंस सेवा देने वाली बीवीजी कंपनी की कामगार विभाग करेगा जांच

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 108 नंबर पर फोन करने के बाद रोगी व घायलों को एंबुलेंस सेवा देने की जिम्मेदारी जिस बीवीजी इंडिया लिमिटेड पर है, उसके खिलाफ कामगारों ने शोषण का आरोप लगाया है। 12 घंटे काम लेने, पूरा स्टाफ नहीं रखने व करार का नवीनीकरण नहीं करने का आरोप लगाया गया है। जब शिकायत मुंबई तक पहुंची तो कामगार आयुक्त मुंबई ने नागपुर कार्यालय को बीवीजी कंपनी के आस्थापना की जांच करने को कहा है। कामगार आयुक्त नागपुर की तरफ से शीघ्र पूरे मामले की जांच की जाएगी। 

 सुनवाई में प्रतिनिधि हाजिर नहीं हुआ
रोगी या घायल इलाज से वंचित न रहे आैर समय पर जरूरतमंदों का इलाज हो, इसलिए सरकार ने 108 नंबर की सेवा शुरू की है। इस पर फोन करने पर रोगी को एंबुलेंस सरकारी अस्पताल पहुंचाती है। 108 एंबुलेंस सर्विस प्रोवाइडर का काम बीवीजी इंडिया लिमिटेड को मिला है। एंबुलेंस पर ड्राइवर के अलावा एक डॉक्टर होना चाहिए। कामगार कानून के मुताबिक चालक से 8 घंटे काम लेना चाहिए। ड्राइवर व डॉक्टर का जीवन बीमा कराना चाहिए। करार का तय समय पर नवीनीकरण होना चाहिए। कामगार आयुक्तालय नागपुर में इसकी शिकायत की गई थी। 19 नवंबर 2019 को पहली सुनवाई में कंपनी का प्रतिनिधि हाजिर नहीं हुआ। 7 दिसंबर 2019 को दूसरी सुनवाई हुई।   मनसे के शहर अध्यक्ष अजय ढोके ने पूरे मामले की शिकायत कामगार आयुक्त मुंबई से की। उसके बाद जांच के आदेश दिए गए हैं। कंपनी के आस्थापना का निरीक्षण करने के साथ ही कामगार कानून का उल्लंघन होने पर कार्रवाई करने को कहा गया है। 

पूरे मामले की जांच होगी 
कामगार आयुक्त मुंबई कार्यालय से जो दिशा-निर्देश मिले हैं, उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। 108 एंबुलेंस सेवा देने वाली  बीवीजी कंपनी के बारे में शिकायत मिली है। कामगारों से पूछताछ होगी। कंपनी के प्रतिनिधियों से भी पूछताछ होगी। आस्थापना का निरीक्षण किया जाएगा। 8 घंटे से ज्यादा समय तक काम लेने पर कार्रवाई होगी। तय मानकों के अनुसार स्टॉफ रखा है या नहीं इसकी भी जांच होगी। करार नवीनीकरण के बारे में भी जांच-पड़ताल होगी।  -पवन कुमार चव्हाण, शासकीय कामगार अधिकारी, नागपुर

Created On :   3 March 2020 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story