आंगनबाड़ी केंद्र में दूध पैकेटोंं से निकली इल्लियां, जनप्रतिनिधियों ने बनाया पंचनामा

worms found in milk packets of Anganwadi center, peoples representatives made panchnama
आंगनबाड़ी केंद्र में दूध पैकेटोंं से निकली इल्लियां, जनप्रतिनिधियों ने बनाया पंचनामा
आंगनबाड़ी केंद्र में दूध पैकेटोंं से निकली इल्लियां, जनप्रतिनिधियों ने बनाया पंचनामा

डिजिटल डेस्क, तेवरी। जनपद पंचायत बहोरीबंद अंतर्गत ग्राम तेवरी के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 114 में पहुंची दूध पैकेट की बोरी में इल्लियां बिलबिलाती मिली। जिससे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सहित सुपरवाईजर भी हैरान रह गई। आनन फानन में इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को देते हुए पंचनामा बनाया गया है, गनीमत रहीं कि इल्लियों से भरे पैकेट की पूरी बोरी का वितरण नहीं हो पाया था।

सोमवार को दोपहर आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 114 में रखी बोरी से बदबू आने पर कार्यकर्ता ने सुपर वाइजर पुष्पा आरख की उपस्थिति में बोरी खोली, जिसके सभी पैकटो में इल्लियां बिलबिला रही थीं। इसके बाद तत्काल इसकी जानकारी आसपास के लोगो को भी लगी। मौके पर पहुंचकर पंच शिवचरण विश्वकर्मा, जनपद सदस्य श्रीमति मीरा लकी अग्रहरी, कमलेश रजक, लखन उपाध्याय, सोनल जैन सहित अन्य ग्रामीणों ने पंचनामा तैयार कर दूध का वितरण रूकवाया। 

आधा दर्जन केंद्रों में यहां से बंटते है पैकेट

दूध पैकेट की बोरियां तेवरी आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 114 मे रखने के बाद करीब आधा दर्जन आंगनवाड़ी केंद्रों को वितरित किए जाते हैं। 17 जुलाई को जब ग्राम तेवरी, बिछुआ, लखनवारा, संसारपुर, डुंगरिया, लिगरी, गुदरी व अन्य केन्द्रों की कार्यकर्ता दूध के पैकेट लेने पहुंची थी, तभी एक बोरी खोलने के दौरान आई बदबू से दूध पाउडर में खराबी आने की आशंका हुई, जिसके बाद पैकेट खोलकर देखे गए तो इनमें कीडे़ बिलबिला रहे थे। 

Created On :   17 July 2017 11:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story