कर्ज की चिंता में युवक ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

By - Bhaskar Hindi |22 Feb 2023 7:04 PM IST
शिरपुर कर्ज की चिंता में युवक ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
डिजिटल डेस्क, शिरपुर. समीपस्थ ग्राम पांगरखेड निवासी 35 वर्षीय गणेश भागवत शिंदे द्वारा कर्ज से चिंतित होकर आत्महत्या किए जाने की घटना 19 फरवरी को दोपहर 3 बजे सामने आई । मृतक के भाई गोपाल भागवत शिंदे की फरियाद पर शिरपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया । फरियाद में उल्लेखीत किए अनुसार गणेश शिंदे ने बैंक आफ महाराष्ट्र से मुर्गी पालन के लिए कर्ज लिया था, जिसे चुकाने में असमर्थ होने की चिंता में गणेश ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
Created On :   22 Feb 2023 7:03 PM IST
Next Story