- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- दत्तात्रेय जयंती पर हुई ...
दत्तात्रेय जयंती पर हुई पूजा-अर्चना व भजन-कीर्तन
डिजिटल डेस्क, देवरी (गोंदिया) सार्वजनिक श्रीकृष्ण मंदिर शेड़ेपार रोड देवरी मंे 17 दिसंबर को श्री दत्तात्रेय जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक सहसराम काेरोटे ने भी उपस्थित रहकर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर पूर्व जिप सदस्य राजेश चांदेवार, संपत चोपकर, मोनु चोपकर, पप्पु कठाणे, चांदेवार गुरु सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। पूजा-अर्चना एवं भजन कीर्तन के पश्चात प्रसाद वितरण भी किया गया। जिसका सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया।
घासीदास बाबा की जयंती पर आज निकलेगी शोभायात्रा
उधर संत गुरु घासीदास बाबा की 266वीं जयंती के अवसर पर सतनामी समाज समिति, सतनामी नगर, यादव चौक गोंदिया द्वारा 19 दिसंबर को दोपहर 12 बजे भव्य शाेभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें छत्तीसगढ़ का विशेष पंथी नृत्य एवं छत्तीसगढ़ की मनमोहक धुमाल तथा आतिशबाजी एवं झांकियों के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा सतनामी नगर से शुरू होकर शंकर चौक, भवानी मंदिर, गांधी प्रतिमा, गोरेलाल चौक, दुर्गा चौक, राजस्थानी भवन, बापूजी व्यायामशाला होते हुए वापस यादव चौक पहुंचेगी। जहां इसका समापन होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन पंकज यादव, लोकेश यादव एवं कान्हा यादव की उपस्थिति में किया जाएगा।
Created On :   19 Dec 2022 7:42 PM IST